Next Story
Newszop

इस दिन राजस्थान के Bikaner जिले का दौरा करेंगे PM Modi, करणी माता मंदिर में दर्शन के साथ रेलवे प्रोजेक्ट्स का करेंगे उदघाटन

Send Push

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर आएंगे। वे देशनोक में करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। मोदी के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी बीकानेर में रहेंगे। मोदी के आगमन की सूचना के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि और एसपी कावेंद्र सिंह सागर देशनोक में डेरा डाले हुए हैं।

भाजपा प्रवक्ता मनीष सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशनोक में बने आधुनिक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे। देशनोक के साथ ही लालगढ़ में भी नया रेलवे स्टेशन बनकर तैयार है, लेकिन अभी इसके उद्घाटन की पुष्टि नहीं हुई है। प्रधानमंत्री के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी रहेंगे। मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी रहेंगे। मेघवाल ने खुद जिला प्रशासन को जानकारी दी कि प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव देशनोक में करणी माता के दर्शन करेंगे।

सीमा पर भी जा सकते हैं
प्रधानमंत्री विशेष विमान से बीकानेर आएंगे। वे विशेष विमान से नाल एयरपोर्ट और यहां से हेलिकॉप्टर से नाल जा सकते हैं। विस्तृत और आधिकारिक कार्यक्रम आना अभी बाकी है। मोदी सीमा क्षेत्र में जवानों से मिलेंगे या नहीं? इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

रोड शो के बाद पहली बार बीकानेर
इससे पहले मोदी विधानसभा चुनाव के रोड शो के दौरान 23 नवंबर 24 को बीकानेर आए थे। तब उन्होंने जूनागढ़ से गोकुल पुरोहित सर्किल तक रोड शो किया था। इस दौरान सड़क के दोनों ओर हजारों की भीड़ खड़ी थी। मोदी लोकसभा चुनाव में भी मेघवाल के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करने बीकानेर आते रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now