झालावाड़ के जिला एसआरजी अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यहां नई इमरजेंसी के ऊपर फैब्रिकेटेड वार्ड में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया और करीब 50 मरीजों की जान खतरे में पड़ गई। आनन-फानन में मरीजों को वहां से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया। आग लगने का कारण वार्ड के एसी में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि समय रहते सभी 50 मरीजों को सुरक्षित निकाल लिया गया और कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के अनुसार वार्ड में आग लगने की सूचना मिलते ही अस्पताल के गार्ड, नर्सिंग स्टाफ और पुलिस कर्मी हरकत में आ गए। उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए मरीजों को वार्ड से निकालकर दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया। फैब्रिक की दीवारों और चादरों ने तेजी से आग पकड़ ली और वार्ड धुएं से भर गया। वार्ड में आग देखकर मरीज और उनके परिजन बुरी तरह घबरा गए। वार्ड से निकलती आग और धुआं दूर से ही दिखाई देने लगा।
आग लगने से बेड और मेडिकल उपकरण आदि जलकर राख हो गए
अस्पताल से भारी मात्रा में धुआं निकलता देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। आग की भयावहता देख लोग किसी अनहोनी की आशंका से सहम गए। बाद में सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। थोड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। जब तक आग पर काबू पाया जाता, वार्ड में रखे कई सामान, बेड और मेडिकल उपकरण आदि जलकर राख हो गए।
मेडिकल कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारी पहुंचे
घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. संजय पोरवाल और अन्य डॉक्टर मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और मरीजों से पूछताछ की। अभी तक की प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। पुलिस और अस्पताल प्रशासन मामले की गहनता से जांच करने में जुटा है।
You may also like
बिहार के कॉलेजों में प्रिंसिपल की नियुक्ति में नहीं चलेगी 'लॉबिंग', राजभवन हुआ सख्त, अब होगी निगरानी, जानें
पाकिस्तान 1 करोड़ लोगों को खाना नहीं दे पा रहा और भारत से जंग लड़ने चला, UN ने खोली 'कंगाल मुल्क' की पोल
महाराष्ट्रः बुलेट ट्रेन का पता नहीं, संकट में मुंबई के लोकल ट्रेन यात्री, भयंकर भीड़ बढ़ा रही हताशा
कियारा आडवाणी का बिकिनी लुक 'वॉर 2' में बना चर्चा का विषय
आखिर क्या हुआ था दिग्वेश राठी के साथ? अभिषेक शर्मा ने मैच के बाद किया हैरतअंगेज खुलासा