अमृत आहार योजना के तहत राजस्थान में आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को सप्ताह में 5 दिन दूध मिलेगा। महिला एवं बाल विकास विभाग ने करीब एक माह बाद केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच चुका है। वहीं, कुछ केंद्रों पर इसे पहुंचाया भी जा रहा है।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने दिसंबर में तीन माह के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर भेजा था। अधिकांश आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दूध पाउडर फरवरी में ही खत्म हो गया। इसके बाद आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर की आपूर्ति नहीं हो सकी। ऐसे में अप्रैल माह में बच्चों को दूध नहीं मिला। अब विभाग ने तीन माह के लिए दूध पाउडर की आपूर्ति शुरू कर दी है। जिन आंगनबाड़ी केंद्रों पर दूध पाउडर पहुंच गया है, वहां सप्ताह में 5 दिन बच्चों को दूध पिलाया जा रहा है।
कार्यादेश जारी
अमृत आहार योजना के तहत तीन माह के लिए दूध की आपूर्ति की गई है। कार्यादेश मार्च में ही जारी कर दिया गया था, लेकिन परिवहन के कारण केंद्रों पर आपूर्ति अब हो पाई है। जिन केंद्रों पर अभी तक दूध पाउडर नहीं पहुंचा है, वहां अगले 15 दिन में दूध पाउडर पहुंच जाएगा।
You may also like
रोगी को मौत के मुँह से भी निकाल लाता है ये संजीवनी रस ˠ
विराट कोहली के रिटायरमेंट के खबरों के बीच काउंटी क्रिकेट की शर्मनाक हरकत, फैंस ने लगाई क्लास
सुबह सुबह इसका पानी पिने से लिवर को मिल जायेगा नया जीवन, पेट में जमी जिद्दी से जिद्दी कब्ज होगी दूर ˠ
390 दिन में बनें मालामाल! सरकारी बैंक की FD दे रही बंपर ब्याज
कांग्रेस की मांग, 'भारत-पाक सीजफायर पर सर्वदलीय बैठक बुलाए केंद्र सरकार'