बीती रात अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में एक कपड़े की दुकान में आग लग गई, जिससे करीब 10 लाख रुपये के कपड़े जल गए। गुरुवार सुबह जब पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने दुकानदार को सूचना दी। दुकान मालिक वहां पहुंचा और लोगों की मदद से बिजली की सप्लाई कटवाई।
फिर लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। हालांकि तब तक दुकान में रखे ज्यादातर कपड़े जलकर राख हो चुके थे। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित दुकानदार शंकर बैरागी ने बताया कि अलीगढ़ कस्बे के मुख्य बाजार में उसकी बालाजी वस्त्र भंडार नाम से कपड़े की दुकान है। इसमें करीब 10 लाख रुपये के कपड़े रखे हुए थे। अन्य दिनों की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर आ गया। गुरुवार सुबह करीब 5 बजे पड़ोसियों ने उसके मोबाइल पर कॉल करके बताया कि उसकी दुकान से धुआं निकल रहा है।
तब मैं (दुकानदार) मौके पर पहुंचा और बिजली की सप्लाई कटवाई। फिर किसी तरह ताला खोलकर दुकान खोली। उसमें रखे अधिकांश कपड़े जले नजर आए, फिर लोगों की मदद से पास से मोटर चलाकर आग बुझाई गई। पीड़ित ने बताया कि यही उसका रोजगार का एकमात्र साधन था। दुकान में आग लगने से वह बेरोजगार हो गया है।
You may also like
आत्मनिर्भर भारत की सोच से जन्मा आकाशतीर... जिसने पाक के ड्रोनों को कर दिया बेअसर...
FD में निवेश का सुनहरा मौका, 3 लाख पर कमाएं 21,000 रुपये तक का ब्याज!
इंडियन बैंक की नई FD स्कीम: 444 दिन में 5 लाख पर 48,935 रुपये तक का ब्याज!
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: DA 58% तक बढ़ा, सैलरी में 10,440 रुपये की उछाल!
कांग्रेस ने कहा - पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सैन्य कार्रवाई का राजनीतिक लाभ उठाने की कर रहे हैं कोशिश