जयपुर से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अहम खबर है। राजस्थान परिवहन निगम ने अब 20 मई से इस रूट पर सुपर लग्जरी बस वोल्वो का संचालन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है। बस संचालन का परमिट मिलने के बाद निगम ने आज इन बसों का शेड्यूल जारी कर दिया है।
रोडवेज चेयरमैन शुभ्रा सिंह ने बताया- नए शेड्यूल के अनुसार 20 मई से प्रतिदिन जयपुर से दिल्ली के बीच वोल्वो बस सुबह 6 बजे, 9 बजे, 11 बजे, 12 बजे, 2 बजे और रात 11 बजे चलेगी। जबकि अजमेर से जयपुर के बीच सुबह 8:30 बजे बस चलेगी। वहीं, दिल्ली से जयपुर के लिए सुबह 10 बजे, दोपहर 1.30 बजे, शाम 4:30 बजे, रात 9:30 बजे और दिल्ली से अजमेर के लिए रात 11.15 बजे बस चलेगी। बसों का किराया पहले की तरह ही रहेगा और यात्री इसे ऑनलाइन या रोडवेज के अधिकृत बुकिंग काउंटर से बुक करा सकेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में पुरानी तकनीक (बीएस-4) वाले वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके चलते राजस्थान रोडवेज पिछले कुछ दिनों से जयपुर-दिल्ली रूट पर वॉल्वो बसों का संचालन नहीं कर रहा है। इसकी जगह रोडवेज प्रशासन ने 2 बाय 2 एसी बसों का संचालन शुरू किया है।
यह है किराया
जयपुर से दिल्ली के बीच सीधी चलने वाली एसी बस का किराया 540 रुपए है। जबकि 20 मई से चलने वाली वॉल्वो बस का किराया 750 रुपए होगा।
You may also like
IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी की पारी रही चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच का 'प्ले ऑफ द डे'
'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद विपक्षी उठाने लगे सवाल : भागवत कराड
IPL 2025 : डेल स्टेन ने अश्विन और जडेजा को पहले बल्लेबाजी में भेजने पर की धोनी की आलोचना, कहा- ये गणित समझ से परे...
तमिलनाडु मानव तस्करी मामले में एनआईए की विशेष अदालत ने दो बांग्लादेशियों को सजा सुनाई
कन्नौज में मां-बेटी का रहस्यमय लापता होना, पुलिस ने शुरू की खोज