देश और प्रदेश में साइबर ठग सारी हदें पार कर रहे हैं। हर दिन कोई न कोई नया हथकंडा अपनाकर लोगों के बैंक खाते खाली कर रहे हैं। अब साइबर ठग कोरियर के जरिए कूपन भेजकर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं और ठगी कर रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में नई एडवाइजरी जारी कर प्रदेशवासियों को अलर्ट किया है। साइबर ठग अब संदिग्ध मोबाइल नंबरों से कॉल कर लोगों को नामी कंपनियों की लॉटरी में चयनित होने का झांसा देकर जाल में फंसा रहे हैं। इसके बाद लोगों के पते पर कोरियर के जरिए लॉटरी लेटर और स्क्रेच कूपन भेजते हैं। कोरियर मिलने के बाद ठग दोबारा कॉल कर कूपन स्क्रेच करने को कहते हैं। कूपन पर लॉटरी में दस से पंद्रह लाख रुपए और चार पहिया वाहन जीतने का स्टीकर लगा होता है। वे लॉटरी लेटर में दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने को कहते हैं। हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करने पर ठग इनाम की राशि मिलने का झांसा देकर, पैसे वापस मिलने और वाहन रास्ते में होने का झूठा भरोसा देकर लगातार पैसे ऐंठ रहे हैं। पुलिस मुख्यालय ने साइबर ठगों की इस नई तरकीब को लेकर प्रदेश के लोगों को अलर्ट किया है।
लॉटरी के जाल में न फंसें
पुलिस की साइबर अपराध शाखा की ओर से जारी नई एडवाइजरी में लोगों से लॉटरी के जाल में न फंसने की अपील की गई है। एसपी साइबर क्राइम शांतनु कुमार ने बताया कि साइबर अपराधी लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए नई-नई तरकीबें अपना रहे हैं। वे संदिग्ध मोबाइल नंबरों से कॉल करके बताते हैं कि आपका चयन किसी नामी कंपनी की लॉटरी में हुआ है। इसके बाद वे भारतीय डाक के जरिए आपके पते पर लॉटरी लेटर और स्क्रैच कूपन भेजते हैं।
साइबर अपराध शाखा की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया है कि सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपने कोई लॉटरी टिकट तो नहीं खरीदा है, फिर आपकी लॉटरी कैसे खुल सकती है। लॉटरी विजेताओं की घोषणा हमेशा सार्वजनिक रूप से और कंपनियों की आधिकारिक वेबसाइट पर की जाती है। अगर आपको ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो आप संबंधित कंपनी की वेबसाइट पर इसकी जांच करें। अगर आप इस तरह की ठगी का शिकार होते हैं या आपको कोई ऐसा संदिग्ध कॉल या कूरियर मिलता है तो तुरंत इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर दें। साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज की जा सकती है। या फिर नजदीकी साइबर पुलिस स्टेशन या पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दी जा सकती है। कोई भी कंपनी लॉटरी के नाम पर पैसे जमा करने के लिए नहीं कहती है।
You may also like
राजगढ़ः युवक की मौत के मामले में पांच पर गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज, चार गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर निशाना, कहा- BJP जाए, तो कानून-व्यवस्था आए
बीजेपी ने खरगे पर लगाया राष्ट्रपति मुर्मू के अपमान का आरोप, राहुल-वाड्रा पर भी साधा निशाना
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, शादाब-रऊफ बाहर
Video: दूध देने से पहले बर्तन में थूकते हुए कैमरे में कैद हुआ दूध वाला मोहम्मद शरीफ, लोगों में आक्रोश