Top News
Next Story
Newszop

Dholpur अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत, अब तीसरी आंख रखेगी नजर

Send Push
धौलपुर न्यूज़ डेस्क, धौलपुर जिला अस्पताल में तीसरी आंख अब और मजबूती से हर गतिविधि पर निगाह रख रही है। नवीन अस्पताल में पग-पग पर कैमरे आप को निगाह किए हुए है। जो जगह-जगह मरीजों के साथ-साथ अस्पताल स्टाफ की गतिविधि पर भी कड़ा पहरा रखे हुए है। इसकी निगरानी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी कर रहे है। जिला अस्पताल में मरीजों के साथ-साथ स्टाफ की सुरक्षा के लिए सभी कैमरे चालू कर दिए गए है। चार मंजिला अस्पताल में हर लोर पर कैमरा नजर बनाए हुए है। जिससे कोई भी गतिविधि होती है तो उसका पता चल सकें। अस्पताल परिसर में 68 सीसीटीवी कैमरा लगें हुए है। जो 24 घंटे तीसरी आंख से निगरानी कर रहे है। वहीं ओपीडी से लेकर सभी लोर पर सीढ़ी से लेकर मरीजों के वार्ड तक की सुरक्षा हो रही है। ऐसा होने से बाहरी लोगों के दखल पर अंकुश लगने की उमीद प्रशासन को बनी हुई है।जिला अस्पताल में मनमानी रोकने तथा मरीजों को बेहतर सुविधाएं दिलाने के लिए अब नियंत्रण को और मजबूत किया जा रहा है।स्थानीय स्तर पर तमाम शिकायतों को नजर अंदाज कर दिए जाने के आरोप जब-तब सामने आते रहते हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए अस्पताल में 68 कैमरा संचालित किए गए है। वहीं कंट्रोल रूम में पूरा डाटा एकत्रित हो रहा है।

अंधेरे में भी हो रही निगरानी

अस्पताल में लगाए गए सभी सीसीटीवी कैमरा नाइट विजन कैमर है। नाइट विजन कैमरे की खासियत यह है कि अंधेरे में भी यह अच्छी तरह निगरानी रखता है। इस कैमरे को किसी खास रख रखाव की भी जरूरत नहीं होती है। जिसके लिए सरकार ने अस्पताल में आधुनिक कैमरों को प्रयोग किया है।

मोबाइल पर भी देख सकेंगे अधिकारी

मरीज आए दिन शिकायत करते है कि चिकित्सक समय से पहले ही अपनी ओपीडी से चले जाते है। लेकिन कैमरे के माध्यम से अधिकारी अपने मोबाइल पर भी निगरानी रख सकेंगे।क्योकि कैमरों को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निगरानी के लिए मोबाइल से लिंक किया जा रहा है। जिसके बाद अधिकारी कहीं से भी निगरानी कर सकेंगे।

Loving Newspoint? Download the app now