पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अंगद के पांव की तरह जमे सहायक विद्युत अभियंता को हटाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा चुके हैं, लेकिन वे उनका कुछ नहीं बिगाड़ पा रहे हैं। यहां तक कि विद्युत मंत्री हीरालाल नागर ने भी जांच के बाद एईएन को हटाने के लिए लिखा है, लेकिन उनके निर्देश भी बेकार गए हैं। अब नाराज ग्रामीण और जनप्रतिनिधि व भाजपा नेता पार्टी के प्रदेश कार्यालय गुहार लगाने पहुंचे हैं।
भाजपा सरकार पार्टी कार्यकर्ताओं की नहीं सुन रही है! बस्सी विधानसभा के भाजपा नेता और कार्यकर्ता यह शिकायत लेकर जयपुर स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कार्यकर्ताओं की शिकायत है कि बस्सी के बांसखोह में तैनात सहायक विद्युत अभियंता अंकित बलौदा का व्यवहार जनता के साथ ठीक नहीं है। भाजपा कार्यकर्ताओं को नाजायज रूप से परेशान किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को समय पर ट्रांसफार्मर नहीं दिए जा रहे हैं और डिमांड नोटिस के बाद भी करीब एक साल तक कनेक्शन जारी नहीं किया जा रहा है।
मंत्री ने सीएमडी को दिए निर्देश, लेकिन बेअसर
भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की शिकायत पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने सीएमडी को मार्क कर जांच के बाद एईएन को हटाने के निर्देश दिए। इधर, मंत्री के निर्देश के बाद भी एईएन अंकित का कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों का कहना है कि एईएन उल्टा भाजपा नेताओं को गाली-गलौज व धमकी तक दे रहा है। यह स्थिति तब है, जब सांसद का चुनाव लड़ चुके पूर्व विधायक व सांसद कन्हैयालाल मीना व बस्सी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व आईएएस चंद्रमोहन मीना बिजली एईएन को हटाने की पूरी कोशिश कर चुके हैं, लेकिन कुछ नहीं हुआ। इसके बाद शुक्रवार शाम को बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय नेता, जनप्रतिनिधि व विधायक प्रत्याशी चंद्रमोहन मीना पार्टी के प्रदेश कार्यालय पहुंचे।
नेताओं व कार्यकर्ताओं ने यूं बयां किया दर्द
भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे पूर्व प्रधान बजरंग लाल बोहरा ने कहा कि राजस्थान व केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद आज कार्यकर्ताओं का अपमान हो रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। जब भाजपा की सरकार नहीं थी, तब भी कार्यकर्ताओं का इस तरह अपमान नहीं हुआ। यहां तक कि विधायक व सांसद प्रत्याशियों की भी सुनवाई नहीं हो रही। उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि वे जनता के बीच जाकर वोट कैसे मांगेंगे। मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा का कहना है कि भाजपा नेता ही नहीं बल्कि आम जनता भी परेशान है, लेकिन हैरानी की बात है कि उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। वे पार्टी अध्यक्ष मदन राठौड़ से अपील करने आए हैं कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की बात सुनी जाए ताकि वे क्षेत्र में पार्टी के लिए खड़े हो सकें।
You may also like
सभी भारतीय भाषाएं बेहतरीन, मैं सबसे पहले भारतीय हूं : शरद केलकर
वर्ल्ड बैंक ने भारत को दुनिया के सबसे समान समाजों में किया शामिल, विश्व स्तर पर चौथे पायदान पर देश
वैश्विक स्तर पर भारत की बड़ी सफलता, विश्व बैंक ने दुनिया के सर्वाधिक 'समतामूलक समाज' में किया शामिल
Home remedies for migraines: आप भी आजमाएं ये होम रेमेडीज, माइग्रेन की समस्या हो जाएगी दूर
Holiday Alert: राजस्थान सरकार ने इस दिन किया पब्लिक हॉलिडे का एलान, स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद