Top News
Next Story
Newszop

Jaipur पारंपरिक शादियों में शामिल होगा विदेशी कॉन्सेप्ट, सिंड्रेला गाड़ी से होगी एंट्री

Send Push
जयपुर न्यूज़ डेस्क , जयपुर   अगले महीने से शादियों का सीजन शुरू होगा। इस सीजन में डेस्टिनेशन वेडिंग के क्रेज के साथ युवा इंडो मिक्स थीस पर शादियां करना पसंद कर रहे हैं। इंडो मिक्स यानी ऐसी थीस, जिसमें विदेशी तड़का भी शामिल हो। शादियों में विदेशी तड़का जोड़ने के लिए खासतौर से विदेशों से वेडिंग प्लानर्स और डवलपर्स को गुलाबी नगर में बुलाया जा रहा है, जो भारतीय पारंपरिक शादियों में विदेशों के कॉन्सेप्ट को शामिल कर रहे हैं।साज-सजवाट से लेकर फूड मेनू, कपड़े, यूजिक, रीति-रिवाजों में अलग-अलग देशों की थीम और वहां की मशहूर चीजों को शामिल किया जा रहा है। इसके लिए खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, जर्मनी, अमरीका से वेडिंग प्लानर्स की टीम जयपुर आ रही हैं। इस तरह की थीस के लिए कई लोग विदेशों से भी खास प्रोडक्ट्स मंगवा रहे हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर भी लक्जरी इंडो मिक्स वेडिंग्स की वीडियो और रील्स काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।

ब्राइड-ग्रूम एंट्रीज मेंकई नए कॉन्सेप्ट

वेडिंग प्लानर चेतन सिंह ने बताया कि वे अपने साथ विदेशों के कई वेडिंग प्लानर्स को जोड़ रहे हैं। विदेशी प्लानर्स शादी में होने वाली ब्राइड-ग्रूम एंट्रीज में कई नए कॉन्सेप्ट ला रहे हैं। इस बार कई दूल्हा-दुल्हन मशहूर सिंड्रेला कैरिज, डिज्नी प्रिंसेस के अंदाज में एंट्री लेंगे। वहीं, साधारण कार और विंटेज कार से हटकर अब वे फेमस बाइक्स और सनरूफ कार में डांस एंट्री लेंगे। मेहंदी और हल्दी में पेस्टल रंगों उपयोग किया जाएगा। आउटफिट्स में ब्राइड पारंपरिक के साथ मॉडर्न कपड़ों को मिसमैच अंदाज में पहनेंगी।

विदेशों से बुला रहे वेडिंग प्लानर्स

आदिनाथ नगर निवासी शुभ्रा गुप्ता ने बताया कि वे एक नामचीन वेडिंग कंपनी के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं। शादियों के लिए कंपनी ने दूसरे देशों से प्लानर्स को बुलाया है। अब शहर में होने वाली शादियों में दूल्हा और दुल्हन के दोस्तों के लिए अनोखी गतिविधियों का चलन बढ़ रहा है। पहले दूल्हा-दुल्हन के दोस्त केवल डांस परफॉर्मेंस तक ही सीमित रहते थे। अब एंट्री से लेकर विदाई तक उन सबकी थीम डिसाइड की जा रही है। शादी के अलग-अलग फंक्शन पर वे थीम के अनुसार परफॉर्म करेंगे। ऐसे में उन्हें अलग-अलग प्रकार के टास्क भी दिए जाएंगे। इस सीजन में होने वाली शादियों में कई प्रकार के विदेशी कॉन्सेप्ट नजर आएंगे।

Loving Newspoint? Download the app now