भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच झुंझुनूं जिले के चिड़ावा व सूरजगढ़ उपखंड क्षेत्र में सोमवार रात को आसमान में ड्रोन मंडराते दिखाई देने की सूचना से हड़कंप मच गया। बाद में पुलिस, प्रशासन व जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई और जांच शुरू कर दी। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि संदिग्ध वस्तु देखी गई है। सुरक्षा कारणों से चिड़ावा, सूरजगढ़, पिलानी, सिंघाना, बुहाना, मंड्रेला व सुल्ताना में करीब दो घंटे तक ब्लैकआउट रखा गया। सूरजगढ़ शहर व आसपास के गांवों, पिलानी कस्बे व इसके निकटवर्ती गांव मोरवा में लोगों ने आसमान में ड्रोन जैसी कोई चीज मंडराते देखी।
पिलानी थानाधिकारी रणजीत सेवदा ने बताया कि चिड़ावा व पिलानी में ड्रोन देखे जाने पर ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया। घबराने की कोई बात नहीं है। पुलिस के अनुसार रात करीब आठ बजे चिड़ावा से पिलानी के लोहारू बाइपास होते हुए मोरवा की तरफ ड्रोन जाने की सूचना मिली। यहां से सूरजगढ़ होते हुए सिंघाना व सिंघाना के बाद सुल्ताना में ड्रोन देखा गया। मोरवा गांव के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ड्रोन ने गांव की उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर जाते हुए करीब 6 से 7 चक्कर लगाए और इसके बाद गायब हो गया।
सूरजगढ़ शहर में भी शाम को आसमान में दो ड्रोन जैसी वस्तुएं चक्कर लगाती नजर आईं। इससे दहशत फैल गई। स्थानीय निवासी नरेंद्र शेखावत ने बताया कि हम छत पर बैठे थे, तभी ड्रोन जैसी वस्तु बेहद करीब से गुजरी। कुछ देर बाद दूसरा ड्रोन भी दिखाई दिया। हमने मोबाइल से वीडियो भी बनाए। कुछ अन्य लोगों ने भी अपने घरों से वीडियो बनाकर पुलिस को उपलब्ध कराए हैं।
स्थानीय नागरिक जितेंद्र महामियां और अशोक सेन ने बताया कि ड्रोन दिखने से कुछ देर पहले ही एक विमान भी शहर के ऊपर से गुजरा था। सूरजगढ़ थानाधिकारी हेमराज मीना ने बताया कि उन्हें लोगों से ड्रोन जैसी वस्तु दिखने की सूचना मिली है। पुलिस ने मौके पर जाकर जायजा लिया। स्थिति नियंत्रण में है।
चिड़ावा शहर समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में सोमवार शाम को आसमान में संदिग्ध वस्तु उड़ने से दहशत फैल गई। प्रशासन ने आनन-फानन में पूरे शहर को ब्लैक आउट कर दिया। अचानक बाजार में सायरन की आवाज गूंजने के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया। पुलिस की गाड़ियां दौड़ती नजर आईं। दुकानों के बाहर और घरों में जहां भी लाइटें जलती दिखीं, पुलिस ने अनाउंसमेंट कर उन्हें बंद करवा दिया। देर रात तक शहर में ब्लैकआउट रहा। इस संबंध में प्रशासन का कहना है कि आसमान में संदिग्ध वस्तु उड़ने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद जिला स्तरीय अधिकारियों के निर्देश पर ब्लैकआउट किया गया। देर रात तक पुलिस की टीम जगह-जगह संदिग्ध वस्तु की सूचना और तलाश में जुटी रही। दरअसल, देर शाम से ही आसमान में ड्रोन जैसी वस्तु उड़ती दिखी। जिसके बाद लोगों ने इसकी सूचना प्रशासन को भी दी। रात करीब 9:20 बजे अचानक हर तरफ सायरन की आवाज गूंजने लगी और सड़कों पर पुलिस की गाड़ियां दौड़ने लगीं। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। बिजली निगम ने शहर भर की सप्लाई बंद कर दी। वहीं, पुलिस ने पहुंचकर घरों और दुकानों में जल रही लाइटें बंद करवाईं। अचानक हुई घटना से लोग काफी सतर्क होते नजर आए। एसडीएम डॉ. नरेश सोनी, डीएसपी विकास ढिंढवाल, सीआई आसाराम गुर्जर भी मामले की निगरानी करते नजर आए।
इनका कहना है
आसमान में कुछ संदिग्ध वस्तु देखी गई है, घबराएं नहीं, सतर्क रहें, कुछ इलाकों में ब्लैक आउट किया गया है।आसमान में संदिग्ध वस्तु देखी गई है। एहतियात के तौर पर ब्लैक आउट किया गया है। स्थिति नियंत्रण में है। अगर किसी व्यक्ति को कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो नजदीकी कंट्रोल रूम, पुलिस थाने व चौकी पर सूचना दें।
You may also like
प्राणी उद्यानों में बर्ड फ्लू से सुरक्षा के लिए कड़ी सावधानी बरती जाए : मुख्यमंत्री
विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट से विदाई: भारतीय क्रिकेट में एक युग का अंत
जयपुर सीरियल बम ब्लास्ट की बरसी पर सीएम Bhajanlal Sharma ने दिया बड़ा बयान, कहा- 13 मई 2008 का काला दिवस...
Sunita Ahuja expressed concern : सुनीता अहूजा ने जताई पति गोविंदा के करियर की चिंता, कहा- पैसों की खातिर दोस्तों ने जिंदगी कर दी बर्बाद
इस चीज को खाने से कई फायदे हैं