Next Story
Newszop

अलवर के बाद राजस्थान की इस जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप, जांच के बाद भी नहीं मिला विस्फोटक

Send Push

आज सुबह नागौर जिला कलेक्टर के आधिकारिक ईमेल पर जिला कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की धमकी मिली। बम की सूचना मिलते ही कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारी सकते में आ गए। आनन-फानन में पूरे कलेक्ट्रेट परिसर को खाली कराकर तलाशी अभियान चलाया गया। धमकी भरे ईमेल मिलने की सूचना नागौर जिला पुलिस नारायण टोगस को दी गई, एसपी टोगस ने जिला कलेक्टर अरुण कुमार पुरोहित से मामले की पूरी जानकारी ली। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।

तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली

कलेक्ट्रेट को बम से उड़ाने की सूचना के बाद स्पेशल पुलिस यूनिट, सीआईडी, कोतवाली और सदर थाने के जवान कलेक्ट्रेट पहुंचे। परिसर को खाली कराकर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। हालांकि जांच के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। आज जिला स्तरीय जनसुनवाई के चलते कलेक्ट्रेट में काफी भीड़ रही। तलाशी अभियान खत्म होने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि जिस ईमेल से धमकी मिली है, उसके आईपी एड्रेस का पता लगाया जा रहा है और मामले की गहन जांच की जाएगी।

Loving Newspoint? Download the app now