Next Story
Newszop

Jaipur Gold-Silver Price: सोना 1900 तो चांदी में आया 1800 रूपए का उछाल, जानिए क्या है आज के ताजा भाव ?

Send Push

अंतरराष्ट्रीय बाजार में चल रहे बदलावों का असर भारतीय बाजार पर लगातार दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से जारी गिरावट के बाद शुक्रवार को सोने और चांदी के भाव में बड़ी तेजी देखने को मिली। इसके बाद स्टैंडर्ड सोने का भाव 1900 रुपये बढ़कर 96 हजार 100 रुपये हो गया है। प्रति किलोग्राम चांदी के भाव में 1800 रुपये की तेजी आई है। इसके बाद प्रति किलोग्राम चांदी के भाव 98 हजार 300 रुपये हो गए हैं।

सराफा व्यापारी शंकर सोनी ने बताया कि इस समय भारतीय बाजार में अस्थिरता का माहौल है। पाकिस्तान और भारत के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बावजूद फिलहाल सर्राफा बाजार में हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इसके चलते सोने और चांदी दोनों के भाव में लगातार गिरावट आ रही थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार के चलते बाजार में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। जिसके अगले एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।

जयपुर बुलियन कमेटी की ओर से जारी कीमत के अनुसार जयपुर में 24 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव 96 हजार 100 रुपए पर आ गए हैं। 22 कैरेट सोने के 10 ग्राम के भाव 90 हजार रुपए पर पहुंच गए हैं। 18 कैरेट सोना 77 हजार 500 रुपए प्रति दस ग्राम और 14 कैरेट सोना 61 हजार 100 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, रिफाइंड चांदी के भाव 98 हजार 300 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।

प्रमाणित सोना ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) का हॉलमार्क वाला प्रमाणित सोना ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होता है। इसे हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। यह नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए यह पता लगाया जा सकता है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

कीमत की क्रॉस चेकिंग करें
खरीद के दिन सोने का सही वजन और उसकी कीमत कई स्रोतों (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने की कीमत 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होती है। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना जाता है, लेकिन इससे आभूषण नहीं बनाए जाते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

नकद भुगतान न करें, बिल लें
सोना खरीदते समय नकद भुगतान के बजाय UPI (जैसे भीम ऐप) और डिजिटल बैंकिंग के ज़रिए भुगतान करना बेहतर होता है। आप चाहें तो डेबिट या क्रेडिट कार्ड के ज़रिए भी भुगतान कर सकते हैं। इसके बाद बिल लेना न भूलें। अगर आपने ऑनलाइन ऑर्डर किया है, तो पैकेजिंग ज़रूर चेक करें।

Loving Newspoint? Download the app now