राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि बुधवार देर रात उनकी पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन परिजनों को सुबह इसकी जानकारी हुई और उन्हें तुरंत एंबुलेंस के जरिए दुर्लभ जी अस्पताल ले जाया गया। यहां सीपीआर देकर उन्हें बचाने के अथक प्रयास किए गए, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। जब उन्हें दुर्लभ जी अस्पताल ले जाया गया, इस दौरान सवाई मानसिंह अस्पताल से डॉक्टरों की टीम भी अस्पताल पहुंच गई।
दुर्लभ जी अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी को जब अस्पताल लाया गया, तो उनके शरीर में किसी भी तरह की कोई हलचल नहीं थी। ऐसे में उन्हें तुरंत उपचार दिया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
यह भी बताया जा रहा है कि चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की पत्नी प्रीति कुमारी जब सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं आईं, तो परिजनों ने जाकर देखा। इससे पहले एसएमएस अस्पताल से डॉक्टरों की एक टीम भी उनके आवास पर पहुंची और उन्हें तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
You may also like
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
सर्राफा डकैती कांड : गैंग के दो और आरोपित पर लगा रासुका
खंडवा में धूने वाले दादाजी धाम में भगदड़ जैसे हालात, मशाल जुलूस के दौरान भक्तों ने तोड़ी बेरिकेडिंग
भोपालः मुख्यमंत्री अचानक पहुंचे न्यू मार्केट, ठेले से खरीदे फल
सूर्या सेठुपति ने पिता विजय सेठुपति से मिली सलाह का किया खुलासा