चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में हुई मूसलाधार बारिश ने राजधानीवासियों के लिए खुशियां लेकर आई है। चित्तौड़गढ़ व भीलवाड़ा में भारी बारिश के बाद बहने लगी त्रिवेणी नदी का पानी गुरुवार सुबह 5 बजे बीसलपुर बांध में पहुंच गया, जिससे बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
जल संसाधन विभाग के अनुसार शुक्रवार सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का गेज 313.49 आरएल मीटर पर पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार रात 11 बजे तक बीसलपुर बांध में 24 घंटे में करीब ढाई फीट (74 सेंटीमीटर) अतिरिक्त पानी की आवक हो चुकी थी। वहीं त्रिवेणी नदी 4 मीटर के लेवल पर बह रही है और बांध में हर मिनट एक सेंटीमीटर पानी की आवक हो रही है। अब बांध में कुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर का 63.18 फीसदी पानी उपलब्ध है।
राणा प्रताप सागर बांध के दोनों गेट बंद
इधर, राणा प्रताप सागर बांध में गुरुवार दोपहर पानी की आवक कम होने पर दोनों गेट बंद कर दिए गए। पहला गेट सुबह 11 बजे और दूसरा गेट दोपहर 12 बजे बंद किया गया। गुरुवार सुबह बांध में 43 हजार 593 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। शाम 6 बजे आवक बंद हो गई। बांध का जलस्तर 1155.13 फीट दर्ज किया गया, जबकि इसकी पूर्ण भराव क्षमता 1157.50 फीट है।
You may also like
कांग्रेस-इंडी गठबंधन में सनातन धर्म का विरोध करना फैशन बन गया है: तरुण चुघ
यौन संतुष्टि के नाम पर ऐसा जोखिम! दिल्ली की युवती ने प्राइवेट पार्ट में अंदर ली बोतल, अंदर ही फंस गई
राजस्थान के इस जिले को मिली बड़ी सौगात! करोड़ों की लागत से बनेगी सड़क, ग्रामीण संपर्क को मिलेगा बूस्ट
मुहर्रम मनाने वालों से जुलूस की पवित्रता बनाए रखने का आग्रह
आईटीआर भरने वालों की संख्या में वृद्धि को पुरी ने बताया देश की मजबूत होती अर्थव्यवस्था का प्रतीक