अब जोधपुर, पाली, बालोतरा, जसोल और बिठूजा से छोड़े जा रहे रासायनिक पानी के लिए कच्छ के रण तक पाइपलाइन बिछाई जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हाल ही में पादरू में एक बैठक में इसकी घोषणा की है। 'जहरीले पानी को जड़ से खत्म किया जाए' अभियान में उठाए गए मुद्दे पर मुख्यमंत्री की मंजूरी से मारवाड़ के कपड़ा और स्टील उद्योग में खुशी की लहर है।
राजस्थान पत्रिका के अभियान में जोधपुर, पाली, बालोतरा, बिठूजा और जसोल में पर्याप्त ट्रीटमेंट प्लांट नहीं होने से लूणी नदी में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति उजागर हुई। साथ ही पत्रिका ने समाधान भी दिया कि इसके लिए नाला बना दिया जाए तो यह पानी कच्छ के रण तक पहुंच सकता है। इस पानी का उपयोग वनरोपण, वानिकी कार्य, छोटे ट्रीटमेंट प्लांट लगाने में किया जाए तो न केवल लूणी क्षेत्र की प्रदूषण समस्या हल होगी, बल्कि यह क्षेत्र के प्रदूषण को कम करने में भी सहायक सिद्ध होगा।
सीएम ने की थी घोषणा
मुख्यमंत्री ने पादरू गांव में एक सभा में यह घोषणा कर पत्रिका के अभियान को मंजूरी दी। उन्होंने कहा कि जोधपुर, पाली से कच्छ तक पाइप लाइन बिछाकर प्रदूषित पानी पहुंचाने का काम किया जाएगा। इससे प्रदूषण की समस्या का समाधान होगा। यह अभियान राजस्थान पत्रिका ने चलाया था। इसके लिए पत्रिका का बहुत-बहुत आभार। लघु उद्योग भारती ने यह प्रस्ताव बनाकर भेजा था। इससे न केवल व्यापारियों का हित होगा, बल्कि क्षेत्र के लोगों की समस्याएं भी हल होंगी।
You may also like
Khalistani Terrorist Happy Passia's Extradition To India Soon : 5 लाख के इनामी खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासिया को जल्द ही अमेरिका से लाया जा सकता है भारत
Bank Account Tips- क्या किसी और का पैसा आपके अकाउंट में आ गया है, तो जानिए क्या करें
(संशोधित) बारिश से झारखंड के 14 जिले बेहाल, दिनचर्या सहित कृषि प्रभावित
वाराणसी में गंगा का जलस्तर स्थिर, लेकिन खतरा अभी टला नहीं— पहाड़ों में बारिश के चलते फिर हो सकता है बढ़ाव
नेपाल में डॉक्टरों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के कारण चिकित्सा सेवाएं बाधित