बारां जिले के कुंजेड़ गांव के सपूत और भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को देश का तीसरा सबसे बड़ा युद्धकालीन वीरता सम्मान वीर चक्र प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले भव्य समारोह में राष्ट्रपति उन्हें यह सम्मान प्रदान करेंगे।ग्रुप कैप्टन अनिमेष पाटनी को यह सम्मान ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दिखाई गई वीरता, अदम्य साहस और नेतृत्व क्षमता के लिए दिया जा रहा है। उन्होंने इस मिशन में अपने पराक्रम और सूझबूझ से देश की सुरक्षा और सैन्य सफलता में अहम योगदान दिया था।
परिवार और गांव में हर्ष का माहौलअनिमेष पाटनी की इस उपलब्धि से उनका पैतृक गांव कुंजेड़ गौरवान्वित महसूस कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके साहस और पराक्रम ने न केवल गांव बल्कि पूरे बारां जिले का नाम रोशन किया है। परिवारजन भी गर्व से फूले नहीं समा रहे। उनका कहना है कि अनिमेष ने बचपन से ही देश सेवा का सपना देखा था और आज उनकी मेहनत और लगन ने उस सपने को साकार कर दिया।
वीर चक्र का महत्ववीर चक्र भारत का तीसरा सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार है। यह सम्मान उन सैन्य अधिकारियों और जवानों को दिया जाता है जिन्होंने दुश्मन के सामने अदम्य साहस, नेतृत्व और वीरता का परिचय दिया हो। अनिमेष पाटनी को यह सम्मान मिलना भारतीय वायुसेना और पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है।
जिले और प्रदेश में गर्वबारां जिले में जैसे ही इस खबर की पुष्टि हुई, स्थानीय लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने भी ग्रुप कैप्टन पाटनी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया। माना जा रहा है कि उनके सम्मानित होने के बाद जिले में युवा वर्ग भी प्रेरित होगा और अधिक से अधिक युवा भारतीय सेना और वायुसेना में शामिल होकर देश की सेवा करने का संकल्प लेंगे।
You may also like
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने की प्रदेश के सांसदों के साथ मुलाकात
बिना ATM कार्ड के भी निकलवा सकते है कैश अपना लेˈ ये टिप्स
बाबा विश्वनाथ की सप्त ऋषि आरती में सफेद उल्लू भी लगाता है हाजिरी,स्वर्ण शिखर पर रहता है विराजमान
निवेश के लिए बेस्ट है इस प्राइवेट बैंक की एफडी, निवेशको को मिल रहा 7.95 प्रतिशत की दर से रिटर्न, जानें डिटेल्स
शरीर में ये अंग जरूरत से ज्यादा बढ़ने पर 3 तरह के कैंसर का खतरा