राजसमंद में केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सीबीएन) की टीम ने मजेरा गांव में एक मकान पर छापा मारकर 213 किलो 900 ग्राम अवैध सीपीएस डोडा बरामद किया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने मौके से एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया।
यह कार्रवाई कोटा के उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के निर्देशन में की गई। बुंदेल ने बताया कि (सीबीएन) को 22 मई को गोपनीय सूचना मिली थी। जिसमें बताया गया कि राजसमंद के देलवाड़ा तहसील के मजेरा गांव में एक व्यक्ति के मकान में भारी मात्रा में अवैध डोडा चूरा स्टॉक कर छिपाया हुआ है। अवैध सीपीएस डोडा चूरा को कुचलने के बाद उसे आसपास के इलाकों में बेचा जा रहा है।
उन्होंने बताया- इसके लिए सीबीएन चित्तौड़गढ़ सेल के अधिकारियों की टीम गठित कर 22 मई को ही रवाना कर दी गई थी। टीम द्वारा बताए गए मकान पर छापा मारकर 8 प्लास्टिक के ड्रम बरामद किए गए जो मकान में बने विशेष चेंबर में छिपाए हुए थे। जिसमें कुल 213 किलो 900 किलो अवैध सीपीएस डोडा चूरा भरा हुआ था।
इसके बाद टीम ने कानूनी कार्रवाई करते हुए बरामद अवैध डोडा चूरा, मिक्सर, जार और एक वाहन को जब्त कर लिया। साथ ही मामले में एनडीपीएस एक्ट 1985 की सुसंगत धाराओं के तहत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। फिलहाल मामले में जांच जारी है।
उन्होंने बताया कि अगर किसी के पास मादक पदार्थ और मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित कोई जानकारी है तो वह सीबीएन कंट्रोल रूम के 0744-2438928 या व्हाट्सएप नंबर 8764748232 पर संपर्क कर सकता है या ईमेल dnc-kota@cbn.nic.in पर भी जानकारी साझा कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जाएगा।
You may also like
GT vs CSK Head to Head Record: गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
National Brother's Day 2025 : अपने भाई को खास महसूस कराने के लिए भेजें ये दिल छू लेने वाले संदेश और शुभकामनाएं
जयपुर SMS अस्पताल में गर्भवती की मौत से मचा हड़कंप, लापरवाही के चलते मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट
यदि आप भी नियमित रूप से चाय के साथ करते हैं धूम्रपान, तो जाने अनजाने में खुद को पहुंचा रहे हैं नुकसान, जाने चौकानें वाली रिसर्च का खुलासा
मुकुल देव के निधन से टूटी दीपशिखा नागपाल, बोलीं- 'मैंने उन्हें कॉल किया ये सोचकर कि वह फोन उठा लेंगे'