जिले के मालाखेड़ा उपखंड के उमरैण क्षेत्र में बुधवार को विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण बड़ा हादसा हो गया। माधोगढ़ बड़ी पुलिया के पास चरते समय जमीन में फैले करंट की चपेट में आने से 6 दुधारू भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भैंसों को चरा रहा चरवाहा बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार बारिश के कारण गीली जमीन में करंट फैल गया था। यह करंट हाई वोल्टेज लाइन के डबल पोल के पास लगे स्टे वायर व अन्य असुरक्षित विद्युत संरचनाओं के कारण जमीन में पहुंचा। जब भैंसें वहां से गुजरीं तो एक-एक कर सभी करंट के संपर्क में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
पंचायत सरपंच ने की मुआवजे की मांग
घटना के बाद मृत भैंसों के मालिकों के घर में कोहराम मच गया। दुधारू पशुओं की मौत से भारी नुकसान हुआ है। पंचायत सरपंच सुशीला सैनी ने प्रभावित पशुपालकों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है।
ढीले तारों के बारे में विद्युत विभाग को अवगत कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय संभल पखवाड़ा के तहत इसी क्षेत्र में शिविर लगाया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने बिजली के ढीले व लटकते तारों की शिकायत की थी। बावजूद इसके विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा अब पशुओं की मौत के रूप में सामने आया है।
You may also like
Jokes: लड़का अपनी प्रेग्नेंट गर्लफ्रेंड को डॉक्टर के पास ले जाता है, लड़का - डॉक्टर साहब मेरी गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट है लेकिन मैंने सावधानी बरती थी, डॉक्टर- एक कहानी सुनो... पढ़ें आगे..
TNPL के एलिमिनेटर में अश्विन का धमाका, ओपनिंग करते हुए 48 गेंदों में ठोके 83 रन
Rajasthan: सीएम भजनलाल के आश्वासन के बाद कृषि मंडियों में काम काज हुआ शुरू, मिलेगी अब ये छूट...
दिल्ली हाई कोर्ट से पतंजलि को झटका, च्यवनप्राश वाले विज्ञापन पर अंतरिम रोक
यूपी की समृद्धि का नया अध्याय लिखेगा इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स