Top News
Next Story
Newszop

एग्ज़िट पोल्स हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किस पार्टी को बहुमत दे रहे हैं?

Send Push
image Getty Images

जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों के दौरान सभी 90 सीटों पर वोटिंग खत्म हो चुकी है. जबकि हरियाणा में शनिवार को सभी 90 सीटों पर वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो गई.

इसके बाद शाम लगभग छह बजे एग्ज़िट पोल के नतीजे आने शुरू हो गए.

आगे बढ़ें, उससे पहले आपको बता दें कि ये एग्ज़िट पोल है ना कि अंतिम परिणाम. जम्मू कश्मीर और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों की मतगणना 8 अक्टूबर को होगी जिसके पल-पल की जानकारी भी बीबीसी हिंदी पर उपलब्ध होगी.

तब तक ये महज़ अलग-अलग संस्थानों के किए गये सर्वेक्षण हैं. इससे कोई अंतिम निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता.

image BBC बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ करें जम्मू-कश्मीर के एग्ज़िट पोल क्या कहते हैं? image Getty Images जम्मू-कश्मीर के एक मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए लाइन में खड़े मतदाता (फ़ाइल फ़ोटो)

जम्मू-कश्मीर में इंडिया टुडे- सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ बीजेपी को 27 से 32 सीटें मिल सकती हैं. कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 40 से 48 सीटों पर जीत हासिल हो सकती है. वहीं पीडीपी को 6 से 12 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 6 से 11 सीटें दी गई हैं.

इंडिया टुडे-सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक कश्मीर क्षेत्र की 47 सीटों पर बीजेपी को 0 से 1 सीट, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को 29 से 33 सीटें मिलने की उम्मीद है.

वहीं जम्मू क्षेत्र में बीजेपी को 27-31 और कांग्रेस को 11 से 15 सीटें दी गई हैं. पीडीपी को 0 से 2 सीटें दी गई हैं.

जम्मू-कश्मीर में एक्सिस-माई इंडिया के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 45, बीजेपी को 24 से 34, पीडीपी को 4 से 6 और अन्य को 8 से 23 सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.

भास्कर रिपोर्टर्स एग़्जिट पोल में जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को 35 से 40 और बीजेपी को 20 से 25 सीटें दी गई हैं. वहीं पीडीपी को सिर्फ 4 से 7 सीटें मिलती दिखाई गईं हैं. अन्य को 12 से 18 सीटें दी गई हैं.

गुलिस्तान न्यूज़ के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को 28 से 30, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को भी 31 से 36, पीडीपी को 5 से 7 और अन्य को 10 से 17 सीटें मिलने की उम्मीद जताई गई है.

हरियाणा की तस्वीर क्या है? image Getty Images हरियाणा के एक मतदान केंद्र पर वोट देकर बाहर निकलती महिला मतदाता (फ़ाइल फ़ोटो)

हरियाणा की 90 सीटोंं में से इंडिया टुडे सी वोटर के एग्ज़िट पोल के मुताबिक़ कांग्रेस को 50 से 58, बीजेपी को 20 से 28, जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी को 0 से 2 और अन्य को 10 से 14 सीटें मिलती दिख रही हैं.

भास्कर रिपोर्टर्स पोल में कांग्रेस को 44 से 54, बीजेपी को 19 से 29, जेजेपी को 0 से 1, इंडियन नेशनल लोकदल को 1 से 5 और आम आदमी पार्टी को 0 से 1 सीट मिलती दिख रही है.

रिपब्लिक मैट्रिज के मुताबिक़ हरियाणा में कांग्रेस को 55 से 62, बीजेपी को 18 से 24, जेजेपी की 0 से 3, इंडियन नेशनल लोकदल को 3 से 6 और अन्य को 2 से 5 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

हरियाणा में ध्रुव रिसर्च के एग्ज़िट पोल में कांग्रेस को 50 से 64, बीजेपी को 22 से 32, जेजेपी को 0, इंडियन नेशनल लोक दल को 0, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 2 से 8 सीटें दी गई हैं.

एक्सिस माई-इंडिया के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 53 से 65 सीटें, बीजेपी को 18 से 18 जेजेपी को 0, इंडियन नेशनल लोक दल को 1 से 5, आम आदमी पार्टी को 0 और अन्य को 3 से 8 मिलने की उम्मीद है.

एग्ज़िट पोल पर क्या बोले उमर अब्दुल्ला image X/OmarAbdullah

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज कर दिया और कहा कि 8 अक्टूबर को मतगणना के अंत में आने वाले नंबर ही मायने रखेंगे.

उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर ट्वीट किया, "मुझे आश्चर्य है कि चैनल एग्जिट पोल को लेकर परेशान हैं, खासकर हाल के आम चुनावों की विफलता के बाद. मैं चैनलों, सोशल मीडिया, व्हाट्सएप आदि पर होने वाले सभी शोर को नजरअंदाज कर रहा हूं, क्योंकि केवल 8 अक्टूबर को ही नंबर सामने आएंगे. बाकी सब सिर्फ टाइम पास है."

वहीं हरियाणा के एग्ज़िटल पोल के नतीजे के बाद आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा, ''हरियाणा के लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया है उन्होंने बीजेपी के अहंकार, भ्रष्टाचार, अपराध और बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ वोट किया है. आप 8 अक्टूबर को नतीजे देखेंगे जो आपको चौंका देंगे.”

आम आदमी पार्टी पहली बार हरियाणा विधानसभा में 90 सीटों पर उतरी थी.

एग्ज़िट पोल कैसे किया जाता है? image BBC मशहूर चुनाव विश्लेष संजय कुमार (फ़ाइल फ़ोटो)

बीबीसी ने जाने-माने चुनावी विश्लेषक और सेंटर फ़ॉर द स्टडी ऑफ़ डेवलपिंग स्टडीज़ (सीएसडीएस)-लोकनीति के सह निदेशक प्रोफ़ेसर संजय कुमार ने बीबीसी हिंदी से एक बातचीत में एग्ज़िट पोल के मायने समझाए थे.

उनके मुताबिक़ एग्ज़िट का मतलब होता है बाहर निकलना. इसलिए एग्ज़िट शब्द ही बताता है कि यह पोल क्या है.

जब मतदाता चुनाव में वोट देकर बूथ से बाहर निकलता है तो उससे पूछा जाता है कि क्या आप बताना चाहेंगे कि आपने किस पार्टी या किस उम्मीदवार को वोट दिया है.

एग्ज़िट पोल कराने वाली एजेंसियां अपने लोगों को पोलिंग बूथ के बाहर खड़ा कर देती हैं. जैसे-जैसे मतदाता वोट देकर बाहर आते हैं, उनसे पूछा जाता है कि उन्होंने किसे वोट दिया.

कुछ और सवाल भी पूछे जा सकते हैं, जैसे प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री पद के लिए आपका पसंदीदा उम्मीदवार कौन है वग़ैरह.

आम तौर पर एक पोलिंग बूथ पर हर दसवें मतदाता या अगर पोलिंग स्टेशन बड़ा है तो हर बीसवें मतदाता से सवाल पूछा जाता है. मतदाताओं से मिली जानकारी का विश्लेषण करके यह अनुमान लगाने की कोशिश की जाती है कि चुनावी नतीजे क्या होंगे.

सी-वोटर, एक्सिस माई इंडिया, सीएनएक्स भारत की कुछ प्रमुख एजेंसिया हैं. चुनाव के समय कई नई-नई कंपनियां भी आती हैं जो चुनाव के ख़त्म होते ही ग़ायब हो जाती हैं.

एग्ज़िट पोल से जुड़े नियम-क़ानून क्या हैं? image ANI

रिप्रेज़ेन्टेशन ऑफ़ द पीपल्स एक्ट, 1951 के सेक्शन 126ए के तहत एग्ज़िट पोल को नियंत्रित किया जाता है.

भारत में, चुनाव आयोग ने एग्ज़िट पोल को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. इन नियमों का मक़सद यह होता है कि किसी भी तरह से चुनाव को प्रभावित नहीं होने दिया जाए.

चुनाव आयोग समय-समय पर एग्ज़िट पोल को लेकर दिशानिर्देश जारी करता है. इसमें यह बताया जाता है कि एग्ज़िट पोल करने का क्या तरीक़ा होना चाहिए. एक आम नियम यह है कि एग्ज़िट पोल के नतीजों को मतदान के दिन प्रसारित नहीं किया जा सकता है.

चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से लेकर आख़िरी चरण के मतदान ख़त्म होने के आधे घंटे बाद तक एग्ज़िट पोल को प्रसारित नहीं किया जा सकता है. इसके अलावा एग्ज़िट पोल के परिणामों को मतदान के बाद प्रसारित करने के लिए, सर्वेक्षण-एजेंसी को चुनाव आयोग से अनुमति लेनी होती है.

एक बार फिर बता दें कि ये केवल एग्ज़िट पोल्स हैं, अंतिम परिणाम आठ अक्टूबर को आएंगे. बीबीसी हिंदी आपके पास नतीज़ों से जुड़ी हर अपडेट अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के ज़रिए पहुंचाता रहेगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

image
Loving Newspoint? Download the app now