भारत सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है.
भारत सरकार ने बयान में कहा है, "इस ऑपरेशन में पाकिस्तान और पाकिस्तान के क़ब्ज़े वाले कश्मीर में आतंकी ढांचों को निशाना बनाया गया है, जहां से भारत पर आतंकी हमलों की योजना बनाई गई थी और उन्हें अंजाम दिया गया था."
बयान में ये भी कहा गया है कि "कुल नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है. हमारी कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली रही है. किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है."
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला हुआ था. इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए हैं. इस हमले में 26 लोग मारे गए थे.
शहबाज़ शरीफ़ ने पांच जगहों पर हमले की बात कहीभारत के हमले के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ की प्रतिक्रिया सामने आई है.
शहबाज़ शरीफ़ ने भारत के हमलों पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि 'पाकिस्तान को जवाबी कार्रवाई का पूरा हक़ है.'
शहबाज़ शरीफ़ ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, ''दुश्मन ने पाकिस्तान की पाँच जगहों पर कायराना हमले किए हैं.''
उन्होंने भारत के इस हमले को ''एक्ट ऑफ़ वॉर'' बताया है.
शहबाज़ शरीफ़ ने अपनी पोस्ट में लिखा, "पाकिस्तान को भारत के इस एक्ट ऑफ़ वॉर का मुंहतोड़ जवाब देने का पूरा अधिकार है और मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है.''
उन्होंने कहा कि "पाकिस्तान की पूरी आवाम पाकिस्तानी सेना के साथ खड़ी है और देश का मनोबल मज़बूत है."
पाकिस्तान के पीएम ने कहा, ''पाकिस्तान और पाकिस्तानी सेना को अच्छे से पता है कि दुश्मनों से कैसे निपटा जाता है. हम कभी भी दुश्मन को उसके नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने देंगे."
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाजा आसिफ़ ने बीबीसी उर्दू से कहा, "देखिए, वो (भारत) ये दावा कर रहे हैं कि उन्होंने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है."
उन्होंने कहा, "मैं अंतरराष्ट्रीय मीडिया से कहूंगा कि वे सारे साइट खुद आकर देख लें कि ये आतंकी ठिकाने थे या सिविल आबादी थी."
ख़्वाजा आसिफ़ ने कहा, "जिसमें हमारी दो मस्जिदें भी थीं. एक बच्चा शहीद हुआ है. एक ख़ातून शहीद हुई है."
उन्होंने कहा कि "शहादतों का मेरे पास ताज़ा आंकड़ा नहीं है लेकिन ये सभी सात टारगेट जिनकी पुष्टि हुई है, इनमें से दो कश्मीर में और पांच पाकिस्तान में हैं. ये सभी टारगेट सिविल आबादी पर थे."
वहीं इस हमले के बाद पाकिस्तान में पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज़ शरीफ़ ने पूरे पंजाब में आपातकाल की घोषणा कर दी है, सभी कर्मचारियों को तुरंत कार्य संभालने का आदेश दिया गया है.
मरियम नवाज़ ने पर आदेश की कॉपी पोस्ट की है जिसमें नागरिक सुरक्षा समेत अन्य सभी संस्थाओं के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी बुलाया गया है. बुधवार को पंजाब भर में शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे.
'आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा'पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बयान जारी कर कहा है, "मैं पाकिस्तानी क्षेत्र और नागरिक ठिकानों पर भारत के कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. "
"इस तरह की आक्रामकता का जवाब दिया जाएगा."
उन्होंने कहा है कि "हमारी बहादुर वायुसेना सहित पाकिस्तान की बहादुर सशस्त्र सेनाएँ दृढ़ संकल्प के साथ जवाब दे रही हैं. किसी भी दुस्साहस का पूरी ताकत से सामना किया जाएगा. पाकिस्तान एकजुट है."
वहीं पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार का कहना है कि भारत ने पाकिस्तान और उसके प्रशासित कश्मीर में "आतंकवादी शिविरों को नहीं बल्कि नागरिकों को निशाना बनाया है."
तरार ने जवाबी कार्रवाई के बारे में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता की बातों को दोहराया है.
अताउल्लाह तरार ने कहा, "यह हमला अनुचित है. यह पूरी तरह से बिना सोचे समझे किया गया आक्रमण है. हम निश्चित तौर पर जवाब देंगे. हमारी प्रतिक्रिया ज़मीन और हवा में जारी है."
पाकिस्तान के सरकारी टीवी ने सेना के प्रवक्ता के हवाले से बताया है कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान पर तीन जगहों पर मिसाइलों से हमला किया है.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक़, पाकिस्तान के सीमावर्ती इलाक़ों में भीषण गोलाबारी और तेज़ धमाकों की भी रिपोर्ट सामने आ रही है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें , , , और पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
You may also like
अमित शाह ने सीमावर्ती राज्यों के मुख्यमंत्रियों, उपराज्यपालों के साथ सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
आपातकालीन स्थिति के मद्देनजर बीकानेर जिले की सभी स्कूलों में आगामी आदेश तक विद्यार्थियों की छुट्टी
सजगता के साथ हो सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी : मुख्यमंत्री
हवाई हमले—बम धमकी और आपात परिस्थितियों से निपटने के लिए जयपुर तैयार
धौलपुर: एयर स्ट्राइक की स्थिति में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का सफल आयोजन