Next Story
Newszop

इम्तियाज़ अली अधूरे प्यार को ही ज़िंदा प्यार क्यों मानते हैं?

Send Push
Getty Images इम्तियाज़ की फ़िल्में युवा ख़ूब पसंद करते हैं

फ़िल्म निर्माता और निर्देशक इम्तियाज़ अली का सोशल मीडिया पर ट्रेंड करना कोई नई बात नहीं है लेकिन पिछले 29 जून को उनका अचानक ट्रेंड करना थोड़ा अजीब सा था.

जब इसकी वजह जानने के लिए ट्रेंड देखना शुरू किया तो पता चला कि एक न्यूज़ चैनल पर उनका इंटरव्यू आया है, जिसकी वजह से वह ट्रेंड कर रहे हैं.

एक यूज़र के कॉमेंट ने अपनी ओर ध्यान खींच लिया, जिसमें लिखा गया था कि इम्तियाज़ अली फ़िल्मों का निर्देशन नहीं करते बल्कि वह भावनाओं का निर्देशन करते हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

एनडीटीवी के प्रोग्राम 'क्रिएटर मंच' पर इम्तियाज़ अली ने अपनी फ़िल्मों के बारे में बात की, जहां उनसे प्यार को परिभाषित करने के लिए कहा गया.

जवाब में उन्होंने कहा, "जो प्यार पूरा हो जाता है, वह ख़त्म हो जाता है, जो अधूरा रह जाता है, वह ज़िंदा रहता है और यही वजह है कि 'हीर-रांझा' से लेकर 'लैला-मजनूं' तक मोहब्बत की सभी महान दास्तानें अधूरी हैं."

  • 'मैंने अमिताभ बच्चन से भी काम नहीं मांगा', अंजन श्रीवास्तव ने ऐसा क्यों कहा?
  • शोले की 50 साल बाद फ़िल्मी पर्दे पर वापसी, नए क्लाइमेक्स की है चर्चा
अधूरा प्यार image Mirza AB Baig रेख़्ता के एक कार्यक्रम में इम्तियाज़ अली

उन्होंने विस्तार से बताया, "सब पूरा होकर ख़त्म हो जाता है. जो आधा है, वह ज़िंदा है क्योंकि जब कोई चीज़ अपने अंजाम को पहुंच जाती है तो वह ख़त्म हो जाती है. फिर इसमें कोई जिज्ञासा बची नहीं रहती."

"कोई दिलचस्पी नहीं रह जाती है, कोई ऊर्जा नहीं रह जाती है लेकिन जब कोई चीज़ अधूरी रह जाती है तो वह शख़्स और उसे देखने वाला उसके बारे में सोचता रहता है. वह चीज़ उसकी ज़िंदगी का हिस्सा बनी रहती है, शायद यही वजह है."

जब उनसे यह कहा गया कि उनकी फ़िल्मों और ख़ास तौर पर 'रॉकस्टार' में हीर अपने पति को धोखा दे रही होती है, तो उन्होंने कहा, "आप मोहब्बत की सभी बड़ी दास्तानें देखें तो उसमें महिलाएं शादीशुदा होती हैं लेकिन वह अपने प्यार को भुला नहीं पातीं और अपने प्रेमी से मिलती हैं."

  • हानिया आमिर के साथ फ़िल्म पर विवाद, दिलजीत दोसांझ क्या बोले
  • दिमाग़ की वो बीमारी कितनी ख़तरनाक है जिससे सलमान ख़ान जूझ रहे हैं
दिलजीत सिंह पर सवाल image Diljit/Instagram पाकिस्तानी अभिनेत्री हनिया आमिर के साथ काम करने को लेकर दिलजीत की भारत में आलोचना हो रही है

एनडीटीवी के पत्रकार और प्रोग्राम के प्रेज़ेंटर शुभंकर मिश्रा ने इम्तियाज़ अली से दिलजीत सिंह के बारे में भी एक सवाल किया. यह सवाल था कि उनका पाकिस्तानी अभिनेत्री के साथ काम करना कितना सही था?

इम्तियाज़ अली ने उनके साथ 'अमर सिंह चमकीला' बनाई है.

इम्तियाज़ अली ने कहा कि वह दिलजीत सिंह को व्यक्तिगत तौर पर जानते हैं, इसलिए कह सकते हैं कि "वह एक देशभक्त हैं और इस धरती के बेटे हैं. वह कंसर्ट्स के अंत में भारत का झंडा लहराते हैं और पंजाब की धरती का बखान करते हैं."

उन्होंने कहा कि किसी कलाकार को फ़िल्म में कास्ट करना किसी अभिनेता का नहीं बल्कि यह फ़िल्म बनाने वालों का फ़ैसला होता है.

इससे पहले 'हाईवे' और 'रॉकस्टार' जैसी संवेदनशील और सुपरहिट फ़िल्में बनाने वाले डायरेक्टर इम्तियाज़ अली ने एक बार कहा था कि फ़िल्मी दुनिया के लोग राजनीतिक बयानों के लिए फ़िट नहीं हैं.

उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर और फ़िल्म प्रोड्यूसर के तौर पर, "मैं मानता हूं कि देश या विदेश में होने वाली घटनाओं से हम प्रभावित ज़रूर होते हैं. हम उन्हें समझ सकते हैं, दिखा भी सकते हैं लेकिन पूरी जानकारी के बिना इस पर कोई राय नहीं दे सकते."

उनसे एक सवाल उनके व्यक्तिगत जीवन में प्रेम के बारे में किया गया जिस पर उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वह अपनी मोहब्बत को ढूंढने में एक दिन कामयाब हो जाएंगे.

  • अमरीश पुरी: पर्दे पर ख़तरनाक विलेन लेकिन असली ज़िंदगी में विनम्र कलाकार
  • उधार के 1100 रुपये, एक सपना और 'आशिकी' की आवाज़: ऐसे कोलकाता का केदार बना कुमार सानू
'रॉकस्टार 2' का इरादा है क्या? image Getty Images फ़िल्म रॉकस्टार के प्रमोशन में रणबीर कपूर

जब उनसे पूछा गया कि क्या 'वह रॉकस्टार 2' बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो उन्होंने कहा कि कोई और बनाए तो बेहतर होगा. उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है, वैसे, "किसी फ़िल्म के साथ 'टू' लग जाए तो वह कामयाब हो जाती है."

सोशल मीडिया पर उनकी बातों पर काफ़ी कमेंट्स किए गए. यहां तक कि उनके कुछ पुराने इंटरव्यूज़ भी शेयर किया जा रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा, "रॉकस्टार केवल एक फ़िल्म नहीं बल्कि मुझे ऐसा लगा कि यह एक ऐसा जीवन है जो मुझे जीना है."

उन्होंने गीतकार इरशाद कामिल के साथ अपनी दोस्ती का भी ज़िक्र किया और कहा कि वह ऐसे शख़्स हैं जो उनकी सभी नौ फ़िल्मों में उनके साथ रहे हैं.

जमशेदपुर से संबंध रखने वाले और दिल्ली के हिंदू कॉलेज से पढ़ाई करने वाले इम्तियाज़ अली ने करीना कपूर और शाहिद कपूर के साथ 2007 में 'जब वी मेट' बनाई थी जो बेहद कामयाब रही.

उसके बाद उन्होंने सैफ़ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण के साथ 'लव आजकल' बनाई और यह उनकी अब तक की सबसे कामयाब फ़िल्म मानी जाती है.

फिर रणबीर कपूर और नरगिस फ़ाख़री के साथ उनकी फ़िल्म 'रॉकस्टार' आई. इसके बारे में उन्होंने कहा कि इसमें काम करने वालों में जो तालमेल था, वह उन्हें फिर देखने में नहीं मिला.

उनकी फ़िल्म 'हाईवे' को बहुत साराहा गया. उसमें आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा ने अहम रोल अदा किया है. इस तरह उनकी एक फ़िल्म 'कॉकटेल' आई, जिसमें एक बार फिर सैफ़ अली ख़ान और दीपिका पादुकोण थे.

  • प्रेम चोपड़ा: हीरो बनने की चाहत में कैसे विलेन बन 'क्रांति' की
  • जाति केंद्रित कहानियों को सिनेमाई पर्दे पर रचने वाले नीरज घेवान के बारे में कितना जानते हैं
'तमाशा' को देर से सराहा गया image Getty Images तमाशा के प्रमोशन के दौरान इम्तियाज़ अली के साथ रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण

उनकी फ़िल्म 'तमाशा' ने भी दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया. उनका कहना था कि 'तमाशा' लोगों को थोड़ी देर से समझ में आई.

इसके बाद शाहरुख़ और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' आई जो बॉक्स ऑफ़िस पर नाकाम रही.

'लैला-मजनूं' और 'लव आजकल' का सीक्वल भी कोई ख़ास पसंद नहीं किया गया लेकिन पिछले साल उनकी फ़िल्म 'अमर सिंह चमकीला' ने उन्हें फिर से कामयाबी के रास्ते पर ला खड़ा किया.

सोशल मीडिया पर लोगों ने इम्तियाज़ अली को उनकी फ़िल्मों के लिए याद करते हुए उनकी फ़िल्मों की ख़ासियत की चर्चा की.

जॉन बनेगा डॉन नाम के एक यूज़र ने लिखा, "उनकी कहानी स्क्रीन के वक़्त की पाबंद नहीं, वह बहुत देर तक रहती है. इम्तियाज़ अली दर्द और जज़्बे को उसी शायराना ब्रश से पेंट करते हैं. जब वह कहानी सुनाते हैं तो सिनेमा (दर्शकों का) व्यक्तिगत अनुभव बन जाता है."

जयपुर लिट्रेरी फ़ेस्टिवल के एक्स हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया गया जिसमें वह कहते हैं कि उनकी फ़िल्म 'तमाशा' को लोगों ने देर से समझा जबकि शाहरुख़ ख़ान के साथ उनकी फ़िल्म 'जब हैरी मेट सेजल' नाकाम हो गई तो उन्हें अहसास हुआ कि स्टार कामयाबी की गारंटी नहीं और कोई भी चीज़ कामयाब और नाकाम हो सकती है, लेकिन आपका काम आपके साथ जाता है.

वेदांती श्री नाम की एक यूज़र ने लिखा, "आप इम्तियाज़ अली के काम की तारीफ़ नहीं कर सकते. आप केवल उसे महसूस कर सकते हैं. वह जज़्बात, तन्हाई और जुनून को पेश करने के मास्टर हैं."

साहिल सिंह नाम के एक यूज़र ने लिखा, "इम्तियाज़ अली हर युवा की पहचान हैं. उन्होंने सभी युवाओं के दिल जीते हैं और हर नौजवान उनकी फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार करता है."

सैफ़ ख़ान नाम के एक यूज़र ने लिखा, "इम्तियाज़ अली भारतीय सिनेमा के ऐसे फ़िल्म निर्माता हैं, जिसके किरदार केवल सीन से ही नहीं गुज़रते बल्कि जज़्बात और बदलाव से भी गुज़रते हैं और हम सब उनसे ख़ुद को जोड़कर देखते हैं."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

  • कबीर बेदी ने अपनी चार शादियों और स्टारडम पर क्या कहा
  • 'गांधी' फ़िल्म के कारण जब गई पंकज कपूर की नौकरी
  • 'अब लोगों को कुछ हट कर चाहिए': बॉलीवुड को आईना दिखातीं दमदार महिला किरदारों वाली फ़िल्में
image
Loving Newspoint? Download the app now