Next Story
Newszop

श्रेयस अय्यर के एशिया कप में न चुने जाने पर क्रिकेट के जानकारों ने उठाए सवाल

Send Push
Getty Images अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एशिया कप क्रिकेट में श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया में न रखे जाने पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टी20 टीम की घोषणा कर दी गई है.

सूर्यकुमार यादव के नेतृत्व में खेलने वाली इस टीम में शुभमन गिल उपकप्तान होंगे.

लेकिन इससे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर को टीम में जगह न मिलने पर हो रही है.

पिछले कुछ समय में अय्यर का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स और 2025 में किंग्स इलेवन पंजाब को फाइनल तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा था.

एशिया कप के मैच 9 से 28 सितंबर तक अबू धाबी और दुबई में खेले जाएंगे.

इस टूर्नामेंट में अफ़ग़ानिस्तान, भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, ओमान और हांगकांग की टीमें खेलेंगी.

श्रेयस अय्यर का सेलेक्शन न होने पर क्या बोले अगरकर image Getty Images एशिया कप में भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (दाएं) मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में.

मुंबई में टीम सेलेक्शन के बारे में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टीम इंडिया चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा कि टीम में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन में कोई कमी नहीं है.

उन्होंने कहा, "अय्यर की कोई गलती नहीं है. उन्हें बस अपने मौके का इंतज़ार करना पड़ा है. आप ही बताइए, उन्हें शामिल करने के लिए किसे बाहर किया जाए?"

अय्यर के सेलेक्शन न होने के सवाल पर अगरकर ने कहा, "यशस्वी जायसवाल भी टीम में नहीं हैं. अभिषेक शर्मा अच्छा कर रहे हैं और वो बॉलिंग भी कर सकते हैं. इन दोनों में किसी एक को ही जगह मिल सकती थी. श्रेयस अय्यर के साथ भी यही बात है. टीम में शामिल न होना उनकी गलती नहीं है."

image BBC

श्रेयस भले ही टीम में न चुने गए हों लेकिन भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल को टीम में जगह मिल पाई. उन्हें टी 20 टीम का उप-कप्तान भी बनाया गया है.

गिल ने अपना पिछला टी20 मैच 2024 में श्रीलंका के ख़िलाफ़ खेला था. वो अब अक्षर पटेल की जगह लेंगे जो उपकप्तान रहे हैं.

अगरकर ने कहा, "हम गिल से इंग्लैंड के ख़िलाफ़ अच्छा खेलने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्होंने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया."

अय्यर के सेलेक्शन न होने पर पूछे सवाल के जवाब में अगरकर ने कहा, "श्रेयस अय्यर के प्रति पूरा सम्मान है लेकिन आप बताइए किसके बदले उन्हें लिया जाए. इसमें न उनकी गलती है और न हमारी."

  • पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली को ब्रिटेन में क्यों किया गया गिरफ़्तार?
  • ओवल टेस्ट के आख़िरी 57 मिनट, जब कई लोगों की सांसें थम गईं
  • भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
शानदार प्रदर्शन के बावजूद सेलेक्शन नहीं image Getty Images वनडे क्रिकेट में श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन शानदार रहा है.

इस साल आईपीएल में श्रेयस अय्यर ने 17 पारियों में 50.33 के औसत से 604 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 175 से ज़्यादा था. इस टूर्नामेंट में उन्होंने छह हाफ सेंचुरी बनाई थीं. जो 2011 में क्रिस गेल और 2023 में सूर्यकुमार यादव के बाद सबसे ऊँचा था.

मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल की जगह पक्की मानी जाती है. ऐसे में दो-तीन स्थान ही बचे थे. नंबर तीन की दौड़ में मौजूदा बल्लेबाज़ तिलक वर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच कड़ा मुकाबला था.

तिलक ने दक्षिण अफ़्रीकी दौरे में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने दो शतक के साथ कुल 280 रन बनाए थे. उनका स्ट्राइक रेट 198.48 रहा था. हालांकि आईपीएल में उनका प्रदर्शन सामान्य रहा. यहां उन्होंने 13 पारियों में 343 रन बनाए थे. उनका औसत 31.18 रन था और स्ट्राइक रेट 138.30 रहा था.

  • कोहली ने आईपीएल ट्रॉफ़ी का सेहरा गेल और डिविलियर्स के सिर क्यों बांधा?
  • बांग्लादेश की टीम के आगे पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से ज़रदारी बोले- 'सियासत हम पर छोड़ दें'
  • वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में तो चमके लेकिन क्या टीम इंडिया में मिलेगी जगह
सोशल मीडिया पर उठाए जा रहे हैं सवाल image Getty Images अय्यर को टीम में जगह न मिलने पर सोशल मीडिया पर काफी सवाल उठाए जा रहे हैं.

अय्यर को टीम में शामिल न किए जाने पर सोशल मीडिया पर काफी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "श्रेयस अय्यर टीम से बाहर, चौंकाने वाला फ़ैसला."

कोलकाता नाइट राइडर्स की कोचिंग टीम का हिस्सा रहे क्रिकेटर अभिषेक नय्यर ने भी चयनकर्ताओं पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''मैं यह सवाल पूछना चाहता हूँ कि अगर श्रेयस अय्यर इतने ही अच्छे हैं तो वे रिज़र्व में क्यों नहीं हैं? मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि उन्हें 20 सदस्यों की टीम में न चुनने की क्या वजह है. 20 खिलाड़ियों की सूची में भी न होने से श्रेयस को क्या संदेश जाता है?"

पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा "पिछले एक साल में व्हाइट बॉल क्रिकेट (आईपीएल समेत) में श्रेयस अय्यर से बेहतर किसी ने नहीं खेला. फिर भी एशिया कप की टीम में जगह नहीं. लगता है किसी को अय्यर का चेहरा रास नहीं आता!"

खेल पत्रकार बोरिया मजूमदार ने लिखा, "चीफ़ सेलेक्टर अजित अगरकर ने मीडिया से कहा कि श्रेयस अय्यर की कोई गलती नहीं है, लेकिन उन्हें सिर्फ़ 15 खिलाड़ियों को ही चुनना था. यह बात वाज़िब है और चुने गए 15 खिलाड़ियों पर मुझे कोई आपत्ति भी नहीं. लेकिन इसके बाद उन्होंने पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों का ऐलान किया, जिनमें तीसरे विकेट कीपर ध्रुव जुरेल का नाम भी शामिल था. सच कहूं तो तीन हफ़्ते के टूर्नामेंट के लिए तीसरे विकेट कीपर का चयन समझ से परे है. ख़ासकर तब जब उसकी कीमत पर श्रेयस जैसे बल्लेबाज़ को नज़रअंदाज किया गया हो, जो हमारे पास मौजूद सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं."

क्रिकेट पर लिखने वाले रमेश श्रीवत्सने चीफ़ सेलेक्टर के बयान पर कहा, '' सवाल यह नहीं है कि श्रेयस अय्यर किसकी जगह ले सकते हैं. असल सवाल यह है कि आपने श्रेयस अय्यर की जगह आखिर चुना किसे है? और क्यों?''

  • ऋषभ पंत को लगी चोट, एंबुलेंस में ले जाना पड़ा, अब बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट
  • अंशुल कंबोज को टीम इंडिया में जगह मिलने पर उनके पापा ने उनसे सिर्फ़ ये पूछा
  • लॉर्ड्स टेस्ट में जडेजा की जंग और टीम इंडिया की हार की पाँच बड़ी वजहें
यूएई में ही मैच क्यों हो रहे हैं? image Getty Images 2024 में महिलाओं के एशिया कप क्रिकेट के मुकाबले भी यूएई में हुए थे.

भारत एशिया कप का आधिकारिक मेज़बान है. लेकिन बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के बीच हुए समझौते के तहत जब भी भारत या पाकिस्तान में टूर्नामेंट होगा, तो विपक्षी टीम के लिए तीन साल तक न्यूट्रल वेन्यू होगा. इसी वजह से इस बार मैच यूएई में होंगे.

दुबई 11 और अबू धाबी 8 मैचों की मेज़बानी करेगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर को अबू धाबी में अफ़ग़ानिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले से होगी.

भारतीय टीम में ये खिलाड़ी होंगे- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव.

  • आईपीएल: चेन्नई सुपरकिंग्स की जीत के बाद संन्यास की अटकलों पर क्या बोले धोनी
  • इंग्लिश-प्रियांश की तूफ़ानी बैटिंग के सामने नहीं टिक पाए मुंबई के धुरंधर, पहले क्वालीफ़ायर में किससे भिड़ेगी पंजाब की टीम?
  • कप्तान, नंबर-4 और मिडिल ऑर्डर? इंग्लैंड दौरे से पहले भारतीय टेस्ट टीम के सामने ये सवाल
एशिया कप में भारत का कार्यक्रम क्या है? image Getty Images चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर (दाएं) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि श्रेयस अय्यर को सेलेक्शन क्यों नहीं हुआ.

भारत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा. पाकिस्तान और भारत का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 सितंबर को दुबई में होगा. भारत का अंतिम ग्रुप स्टेज का मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ खेला जाएगा.

ग्रुप चरण के बाद, प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-4 में पहुँचेंगी. सुपर-4 मुकाबले 20 से 26 सितंबर तक खेले जाएंगे.

अगर भारत ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहता है, तो उसके सभी सुपर-4 मैच दुबई में होंगे. वहीं, अगर भारत दूसरे स्थान पर रहता है तो उसका एक सुपर-4 मैच अबू धाबी में और बाकी दो मैच दुबई में खेले जाएंगे. फाइनल 28 सितंबर को दुबई में होगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

  • लॉर्ड्स टेस्ट: बुमराह का कमाल लेकिन नहीं मनाया जश्न, अब बल्लेबाज़ों के आगे है चुनौती
  • भारत-इंग्लैंड लॉर्ड्स टेस्ट: जो रूट, राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ़ एक रन दूर
  • लॉर्ड्स की ढलान पर नई टीम इंडिया की चढ़ाई, बुमराह की वापसी से कितना होगा फ़ायदा
image
Loving Newspoint? Download the app now