धोखा देना किसी-किसी की फितरत में ही होता है. पार्टनर चाहे जितना भी प्यार करने वाला है, धोखा देने वाला धोखा दे ही देता है. ऐसा ही मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी एक शख्स के साथ हुआ. उसकी पत्नी का मकान मालिक से अफेयर चल रहा था. पति ने जब पत्नी को मकान मालिक संग संबंध बनाते पकड़ा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने पत्नी को जब टोका तो पत्नी ने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया. बोली- जो कुछ हो रहा है, उसे चुपचाप देखो. मुंह खोला तो 36 टुकड़े कर दूंगी तुन्हारे.
देश पहले से ही मुस्कान और सोनम रघुवंशी केस से सन्न है. पतियों में एक अलग ही तरह का खौफ है. कहीं मुस्कान और सोनम की तरह उनकी पत्नी भी उन्हें मार डाले. अब यही खौफ इस शख्स को भी हो गया है. उसने थाने जाकर पुलिस से मदद मांगी. बोला- सर, मेरी बीवी मुझे भी वैसे ही मार डालेगी जैसा मुस्कान और सोनम ने अपने पतियों को मार डाला. वो मुझे काटकर मार डालने की धमकी देती है. मैं लाचार हो गया हूं अब. मेरी मदद कीजिए.
विवेक (बदला हुआ नाम) ने थाने में कहा- सर मैं इंदौर के एक इलाके में किराए के मकान में रहता हूं. साथ में पत्नी और एक बेटा है. मैं तो काम पर बाहर चला जाता हूं. मगर बीवी का इस बीच मकान मालिक से ही चक्कर चल पड़ा. पहले मुझे शक तो हुआ था मगर एक दिन मैंने दोनों को रंगेहाथों संबंध बनाते पकड़ लिया. मैंने बीवी से पूछा कि ये सब क्या चल रहा है. तुम्हारा एक पति और बेटा भी है, फिर भी तुम ये सब कर रही हो. शर्म नहीं आती क्या?
नीले ड्रम में डाल दूंगी काटकर
इस पर बीवी भड़क गई. बोली- मुस्कान और सोनम रघुवंशी याद हैं ना? जो कुछ हो रहा है उसे चुपचाप देखते रहो. नहीं तो तुम्हारे 36 टुकड़े करके तुम्हें नीले ड्रम में डाल दूंगी. किसी को पता भी नहीं चलेगा. पति ने बताया- सर मेरी बीवी तो बेटे को भी धमकाती है. हम दोनों ही मेरी बीवी से परेशान हैं. आलम ये है कि पूरा टाइम घर पर ही बंद रहते हैं कि कहीं वो हम पर हमला न करवा दे. मैं रात को छिप-छिपकर घर से निकलता हूं. पुलिस से कहा- बस मुझे या ता सुरक्षा प्रदान कीजिए. या फिर पत्नी से छुटकारा दिलवाइए. इधर इस केस की भी अब सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी है.
You may also like
निमिषा प्रिया और उनके बिज़नेस पार्टनर रहे तलाल पर अरब के मीडिया में कैसी चर्चा
प्रधानमंत्री के मोतिहारी आगमन पर यूथ कांग्रेस ने लगाया बंद चीनी मिल को लेकर पोस्टर
हिमाचल में छह दिन तक भारी वर्षा का अलर्ट, बाढ़ की चेतावनी, 250 सड़कें बंद
Rajasthan: सीएम शर्मा का कांग्रेस पर निशाना, कहा-कांग्रेस का गरीब कल्याण से कोई वास्तविक सरोकार नहीं
भारत की ऊर्जा कूटनीति वैश्विक तेल बाजार को स्थिर करने में निभा रही बड़ी भूमिका: हरदीप पुरी