Next Story
Newszop

स्मृति मंधाना के पास महारिकॉर्ड बनाने का मौका, T20I में दुनिया की एक महिला क्रिकेटर ही कर पाई है ऐसा

Send Push
image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के पास शनिवार (10 जुलाई) को बर्मिंघम के एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाले पांचवें औऱ आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला रात 11.05 बजे से शुरू होगा।

मंधाना ने अभी तक खेले गए 152 टी-20 इंटरनेशनल मैच की 146 पारियों में 30.10 की औसत से 3974 रन बनाए हैं। अगर वह इस मैच में 26 रन बना लेती हैं तो टी-20 इंटरनेशनल में 4000 रन पूरी करने वाली दूसरी महिला और दुनिया की कुल पांचवीं क्रिकेटर बन जाएंगी।

महिला क्रिकेट में सिर्फ सुजी बेट्स ही इस आंकड़े तक पहुंची हैं, जिसमें उन्होंने 174 पारियों 4716 रन बनाए हैं। वहीं पुरुष क्रिकेट में रोहित शर्मा, बाबर आजम और विराट कोहली ने ही यह कारनामा किया है।

गौरतलब है कि मौजूदा टी-20 सीरीज में मंधाना का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। उन्होंने 4 मैच में 53.25 की औसत से 213 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

पांच मैचों की सीरीज भारतीय टीम 3-1 से अपने नाम कर चुकी है। टीम के पास आज अपनी बढ़त को बढ़ाने काम का मौका होगा।

Loving Newspoint? Download the app now