Top News
Next Story
Newszop

पुजारा को लेकर बोला यह पूर्व चयनकर्ता, कहा- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उन्हें चुना जाना चाहिए था

Send Push
image

बीसीसीआई ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली जानें वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया था। इस टीम में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को जगह नहीं दी गयी थी। इस पर पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में आगामी टेस्ट सीरीज में भारत को पुजारा की कमी खलेगी।

प्रसाद ने कहा कि, पुजारा ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया। वह वह अनुभव और मजबूती लेकर आते हैं जिसकी भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में आवश्यकता होती है। मुझे लगता है, अगर उन्हें नितीश रेड्डी को चुनना ही था, तो आप कम से कम एक इंडिया ए मैच का इंतजार कर सकते थे और उसके बाद उन्हें ले सकते थे।

NEWS Squads for Indias tour of South Africa Border-Gavaskar Trophy announced #TeamIndia | #SAvIND | #AUSvIND pic.twitter.com/Z4eTXlH3u0

mdash; BCCI (@BCCI) October 25, 2024

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पुजारा को टीम से बाहर कर दिया गया था और पिछले दो सीजन में रणजी ट्रॉफी में शानदार फॉर्म में होने के बावजूद उन्हें फिर कभी टीम में नहीं चुना गया। पुजारा के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 103 मैचों में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 19 अर्धशतक, 3 दोहरे शतक और 35 अर्धशतक देखने को मिले है।

Loving Newspoint? Download the app now