पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को इस बार एशिया कप 2025 टीम में जगह नहीं मिली। इस फैसले ने फैंस को हैरान कर दिया। अब पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ तनवीर अहमद ने दोनों खिलाड़ियों को बड़ा कदम उठाने की नसीहत दी है, वहीं मोहम्मद हफ़ीज़ ने तो दोनों पर करारा हमला किया।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने रविवार(17 अगस्त) को एशिया कप 2025 के लिए जो टीम चुनी, उसने सबको चौंका दिया। सबसे बड़ा सरप्राइज यह रहा कि पाकिस्तान के टॉप रन-गेटर्स बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को स्क्वॉड से ही बाहर कर दिया गया। दोनों खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद से ही फैंस और एक्सपर्ट्स में खलबली मच गई है।
पूर्व पाकिस्तानी तेज़ गेंदबाज़ तनवीर अहमद ने तो इस फैसले पर रिएक्ट करते हुए बाबर और रिज़वान को चौंकाने वाली सलाह दी। उन्होंने एक्स पहले ट्विटर पर ट्विट करते हुएलिखा, अगर आपको लगता है कि आपकी इज्ज़त नहीं हो रही तो इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लो। हमारे सामने विराट कोहली का उदाहरण है। इज्ज़त आपके ही हाथ में है।
वहीं दूसरी तरफ, पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने तो बाबर और रिज़वान को लेकर सख्त बयान दिया। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुएकहा कि अब दोनों को पाकिस्तान क्रिकेट का lsquo;मुख्य प्लेयर कहना गलत होगा। हफ़ीज़ के मुताबिक, पिछले डेढ़-दो सालों में असली मैच जिताने वाले खिलाड़ी सलमान अली आगा, साइम अय्यूब और हसन नवाज़ रहे हैं, और इन्हीं पर अब भरोसा करना चाहिए।
हफ़ीज़ ने साफ कहा कि बाबर और रिज़वान को अपनी जगह टीम में पक्की करने के लिए पहले परफॉर्मेंस दिखानी होगी। केवल नाम और पुराने रिकॉर्ड के दम पर टीम में जगह नहीं बन सकती। उन्होंने यहां तक कहा कि नसीम शाह और शाहीन अफरीदी भी हाल में मैच-विनिंग परफॉर्मेंस देने में नाकाम रहे हैं।
Also Read: LIVE Cricket Scoreयानि साफ है कि पाकिस्तान क्रिकेट में अब बदलाव की हवा चल रही है, और बड़े नामों पर तलवार लटक रही है। आने वाले वक्त में बाबर और रिज़वान खुद को साबित कर पाएंगे या नहीं, ये देखना बेहद दिलचस्प होगा।
You may also like
बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार: एक दिल दहला देने वाली घटना
यहाँ पुलिस में भर्ती होने के लिए लड़कियों को देनाˈ पड़ता है अपनी वर्जीनिटी का सबूत
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200 की रफ्तारˈ से बढ़ेगा Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
दुनिया की नंबर वन यूनिवर्सिटी देगी कंप्यूटर साइंस में डिग्री, पढ़ाई का खर्च जान चकरा जाएगा माथा!
बार-बार छींकता था युवक 20 साल बाद नाक से निकलीˈ ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए