
जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग एर्विन ने बुधवार (30 जुलाई) को न्यूजीलैंड के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोट्स क्लब में खेले जा रहे दो टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
जिम्बाब्वे की टीम में बेन कुरेन और ब्रायन बेनेट चोट से ठीकर वापस आ गए हैं, वहीं सिकंदर रज़ा,विन्सेंट मासेकेज़ और न्यूमैन न्यामहुरी की वापसी हुई है।
टीमें इस प्रकार हैं
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): डेवोन कॉनवे, विल यंग, हेनरी निकोल्स, रचिन रविंद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओरूर्के।
जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): बेन कुरेन, ब्रायन बेनेट, निक वेल्च, सीन विलियम्स, क्रेग एर्विन (कप्तान), सिकंदर रजा, तफदज़वा त्सिगा (डब्ल्यू), न्यूमैन न्यामुरी, विंसेंट मासेकेसा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तनाका चिवांगा।
You may also like
मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य : महंत महादेव दास
हिन्दुस्तान जिंक़ और एआईएफएफ द्वारा जावर में उत्तर भारत की पहली टेक्नॉलोजी आधारित गल्र्स फुटबॉल एकेडमी की शुरूआत
जब मीना कुमारी को डाकुओं ने घेरा, चाकू दिखाकर की थी अजीबोगरीब मांग, जानें पूरी घटना
अमेरिका ने ईरान से कारोबार करने के कारण छह भारतीय कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध
मालेगांव ब्लास्ट : मेजर रमेश उपाध्याय बोले- कोर्ट ने किया बाइज्जत बरी, इसके लिए आभार