Sam Cook Record: इंग्लैंड में द हंड्रेड 2025 (The Hundred 2025) टूर्नामेंट खेला जा रहा है जहां बीते गुरुवार, 21 अगस्त को लंदन के केनिंग्टन ओवल क्रिकेट स्टेडियम में ओवल इनविंसिबल्स (Oval Invincibles) की टीम ने ट्रेंट रॉकेट्स (Trent Rockets) के खिलाफ89 गेंदों पर 172 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से शानदार जीत हासिल की। गौरतलब है कि इसी बीच इंग्लिश क्रिकेटरसैम कुक (Sam Cook) जो कि अपने देश के लिए 1 टेस्ट खेल चुके हैं, उन्होंने एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। सबसे पहले ये जान लीजिए कि इस मुकाबले में सैम कुक ने 15 बॉल गेंदबाज़ी की जिसमें उन्होंने बिना कोई सफलता हासिल किए 38 रन लुटाए। इसी बीच जब वो ट्रेंट रॉकेट्स के लिए अपने दूसरे स्पेल में 5 बॉल का ओवर डालने आए तब उन्होंने इसमें 32 रन लुटाते हुए द हंड्रेड के इतिहास का सबसे मंहगा 5 बॉल का ओवल डालने का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
गौरतलब है कि जब सैम कुक ने ये ओवर डाला तब ओवल इनविंसिबल्सकी टीम के लिए सैम करन बल्लेबाज़ी कर रहे थे जिन्होंने विपक्षी गेंदबाज़ को 3 छक्के और एक चौका जड़ा। यहां सैम कुक ने कई वाइड डालते हुए एक्स्ट्रा रन भी दिए जिस वज़ह से ही ओवल इनविंसिबल्स को 5 बॉल पर 32 रन मिले और इंग्लिश गेंदबाज़ के नाम ये अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
बात करें अगर इस मुकाबले के नतीजे की तो लंदन के मैदान पर ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने ही टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी थी जिसके बाद ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने जो रूट की 41 बॉल पर 76 रनों की पारी के दम पर 100 गेंदों पर 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए।
Sam Cook bowled the most expensive over in The Hundreds history, conceding 32 runs in 5 balls. pic.twitter.com/P34vscFUS2
mdash; All Cricket Updates (@Cric_records45) August 22, 2025 Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में ओवल इनविंसिबल्स के लिए जॉर्डन कॉक्स (58*) और सैम करन (54) ने अर्धशतक जड़ा जिसके दम पर टीम ने 89 बॉल पर सिर्फ 4 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 6 विकेट से जीत हासिल की।
You may also like
एशियाई चैंपियनशिप में एलावेनिल वलारिवन ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता स्वर्ण
जयपुर में फैक्ट्री तक पहुंचा लेपर्ड, एमएनआईटी और स्मृति वन में सर्च
रिषड़ा बांगुड पार्क में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की पहल, भाजपा पार्षद ने सड़क पर उतारे स्वयंसेवक
फेस्टिव सीजन में Hyundai का तोहफा, कंपनी ने लॉन्च किया Exter का नया वेरिएंट, कीमत 8 लाख से भी कम
रोज खाली पेट सिर्फ 2 इलायची चबाने से शरीर को मिलतेˈˈ हैं चमत्कारी फायदे डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरान