Ishant Sharma: ईशांत शर्मा ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 5टी20 मैचों की सीरीज में 3-2 की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने पर बधाई दी है। भारतीय महिला टीम की इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में यह पहली जीत है। जीत इंग्लैंड की धरती पर मिली है, इसलिए और भी विशेष है। ईशांत शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने पर बधाई। शानदार और अतुलनीय जज्बे का प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम इस जीत की हकदार है।" ईशांत शर्मा ने अभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है, लेकिन वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं। ईशांत ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच नवंबर 2021 (टेस्ट) में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। पूर्व तेज गेंदबाज रुद्र प्रताप सिंह ने भी ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तारीफ की है। उन्होंने एक्स पर लिखा, "इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई, भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व का क्षण। शाबाश, महिला क्रिकेट टीम।" भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। 28 जून को खेले गए पहले टी20 को भारतीय टीम ने 97 रन से जीता, 1 जुलाई को खेले गए दूसरे टी20 को भारतीय टीम ने 24 रन से जीता और 4 जुलाई को हुए तीसरे टी20 में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। 9 जुलाई को चौथा टी20 भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीतकर सीरीज पर कब्जा किया। 12 जुलाई को हुए आखिरी टी20 में भारतीय टीम को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। भारत और इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच 5टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। Also Read: LIVE Cricket Scoreयह सीरीज मंधाना के लिए ऐतिहासिक रही। उन्होंने पहले टी20 में शतक लगाया था। इस शतक के साथ ही मंधाना तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाली भारत की पहली महिला बल्लेबाज बन गईं। Article Source: IANS
You may also like
महिला 4 साल तक पति की लाश के साथ सोती रही, बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगाˈ
उत्तर प्रदेश में पत्नी ने पति को बेहोश कर किया खौफनाक हमला
मध्यप्रदेश में शादी के दो फेरे के बाद रिश्ता हुआ खत्म
उदयपुर में रेव पार्टी पर पुलिस की छापेमारी, 28 लोग गिरफ्तार
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और प्रेमिका ने मिलकर रची साजिश