हैरी ब्रुक ने ट्रेंट ब्रिज टेस्ट के दौरान एक ऐसा हैरतअंगेज़ कैच लपका जिसे देख खुद कप्तान बेन स्टोक्स भी यकीन नहीं कर पाए। स्लिप में खड़े ब्रुक ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से मदेवेरे का कैच लपका और इंग्लैंड को दिलाई बड़ी सफलता। यह मोमेंट मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, जिसके बाद जिम्बाब्वे की पारी बिखर गई।
तीसरे दिन का खेल चल रहा था, जिम्बाब्वे फॉलोऑन खेल रही थी और स्कोर था 142-4। मैदान पर सिकंदर रज़ा के साथ वेस्ले मदेवेरे डटे हुए थे और धीरे-धीरे साझेदारी भी मजबूत हो रही थी। इंग्लैंड को किसी खास मौके की तलाश थी और वो मौका लेकर आए हैरी ब्रुक।
48वें ओवर की चौथी गेंद पर कप्तान बेन स्टोक्स ने ऑफ स्टंप के बाहर शॉर्ट गेंद डाली। गेंद अचानक तेजी से उठी और मदेवेरे चौंक गए। बल्ले का किनारा लगा और गेंद स्लिप की तरफ उड़ती चली गई। ऐसा लग रहा था कि गेंद फील्डर्स के सिर के ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन हैरी ब्रुक को कुछ और ही मंज़ूर था।
ब्रुक ने हवा में ऊंची छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। पूरा स्टेडियम खुशी से झूम उठा और स्टोक्स खुद हैरान होकर कुछ सेकेंड तक ब्रुक की तरफ देखते ही रह गए। मदेवेरे ने 36 गेंदों पर 31 रन बनाए और पवेलियन लौट गए। इस कैच के साथ इंग्लैंड को बड़ी साझेदारी तोड़ने में मदद मिली और जिम्बाब्वे पर फिर से दबाव बन गया।
VIDEO:
You39;re a wizard, Harry pic.twitter.com/AEsn6PnwAo
mdash; England Cricket (englandcricket) May 24, 2025मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाज़ी करते हुए इंग्लैंड ने 565-6 पर पारी घोषित की थी। ओली पोप, ज़ैक क्रॉली और बेन डकेट ने शतक जमाए, जबकि हैरी ब्रुक ने अर्धशतक जमाया।जवाब में जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में सिर्फ 265 रन पर ढेर हो गई और फॉलोऑन खेलने उतरी। दूसरी पारी में भी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। मैच के हीरो बने युवा स्पिनर शोएब बशीर, जिन्होंने दूसरी पारी में 6 विकेट झटककर जिम्बाब्वे की कमर ही तोड़ दी। जिम्बाब्वे दूसरी पारी में सिर्फ 255 रन ही बना पाई और इंग्लैंड ने मुकाबला पारी और 45 रन से अपने नाम कर लिया।
You may also like
Cannes Film Festival: जाफर पनाही को 'इट वाज़ जस्ट एन एक्सीडेंट' के लिए पाल्मे डी'ओर पुरस्कार मिला, जानें और किसे-क्या मिला...
Home Decor : गर्मियों के समय में ऐसे सजाएं दीवार, करने लगेंगी आपसे बातें...
प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' का रविवार को 122वां एपिसोड
बेंगलुरु में कोरोना से एक मरीज की मौत, कर्नाटक में सक्रिय मामले बढ़कर 38 हुए
मप्रः मंडला समेत कई जिलों में हुई झमाझम बारिश, रतलाम में गिरे ओले