
पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष ने सोमवार को पत्रकारों से कहा, "आतंकवाद रुकना चाहिए, यह सबसे जरूरी है, लेकिन खेल नहीं रुक सकता। आतंकवाद का सफाया जरूरी है। चाहे वह किसी भी देश में हो।"
भारत के प्रदर्शन पर पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बताया कि वह इससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं।
इस मुकाबले के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया, जिससे क्रिकेट जगत में बवाल खड़ा हो गया।
मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने टीम के साथ मिलकर यह निर्णय लिया था। हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे। हमने पाकिस्तान को मैच के जरिए जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। हम यह जीत सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में हिस्सा लिया। हम पहगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"
भारतीय खिलाड़ियों के हाथ न मिलाने से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) बौखला गया है। पीसीबी ने इस कदम को 'खेल भावना के विरुद्ध' बताते हुए इसकी शिकायत एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) में की है।
मुकाबले के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमने टीम के साथ मिलकर यह निर्णय लिया था। हम यहां सिर्फ मैच खेलने आए थे। हमने पाकिस्तान को मैच के जरिए जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। हम यह जीत सशस्त्र बलों को समर्पित करते हैं, जिन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' में हिस्सा लिया। हम पहगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों के साथ हैं।"
Also Read: LIVE Cricket Scoreटीम इंडिया ग्रुप-ए की अंकतालिका में शीर्ष पर मौजूद है। भारत ने अपने शुरुआती दोनों मुकाबले जीते हैं। वहीं, पाकिस्तान दो में से एक मुकाबला गंवाकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। दोनों ही देशों के सुपर-4 में पहुंचने की प्रबल संभावनाएं हैं।
Article Source: IANSYou may also like
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: 'दो सीटें कम-ज्यादा नहीं मायने रखतीं, लेकिन जीत जरूरी है…', चिराग पासवान ने रखी बड़ी शर्त!
खाने के बाद कितना होना` चाहिए आपका ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
'खेलने की उम्मीद थी....' इंग्लैंड दौरे में मौका न मिलने पर तोड़ी कुलदीप ने चुप्पी
NPS , UPS और अटल पेंशन योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, 1 अक्टूबर से होंगे लागू
भारत के लिए ऊर्जा भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में ओएनजीसी का प्रयास