Next Story
Newszop

ऋषभ पंत ने Independence Day पर शेयर किया ड्रेसिंग रूम का सीक्रेट वीडियो, रोहित शर्मा का ODI फ्यूचर प्लान आया सामने

Send Push
image

Rishabh Pant Shares Champions Trophy FinalUnseen Video: टीम इंडिया के विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इंडिपेंडेंस डे पर एक खास वीडियो शेयर किया, जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत का जश्न और रोहित शर्मा का मजेदार lsquo;रिटायरमेंट वाला जवाब देखने को मिला। बिना एक भी मैच हारे तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम इंडिया की इस सेलिब्रेशन क्लिप ने फैन्स को खूब एंटरटेन किया है।

15 अगस्त को इंडिपेंडेंस डे के मौके पर ऋषभ पंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर एक अनदेखा वीडियो पोस्ट कर फैन्स को चौंका दिया। ये क्लिप थी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शानदार जीत के बाद की, जिसमें रोहित शर्मा, विराट कोहली और पूरी टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम में टीवी पर फाइनल का आखिरी पल देखते और फिर जोरदार सेलिब्रेशन करते नजर आ रहे थे। 9 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए फाइनल में भारत ने न्यूज़ीलैंड को चार विकेट से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

वीडियो में पंत मजाक में रोहित से पूछते हैं, भैया स्टंप लेकर कहां जा रहे हो?rdquo; जिस पर रोहित हंसते हुए बोलते हैं,क्या रिटायरमेंट ले लूं? हर बार जीतेगा तो मैं थोड़ी रिटायरमेंट लेता रहूंगा।rdquo; इस पर पंत कहते हैं,मैंने नहीं बोला भाई, हम तो चाहते हैं आप खेलो।rdquo;

VIDEO:

Happy Independence Day, India Some moments stay with you forever and winning for India is at the top of the list Proud to be Indian.RP17 pic.twitter.com/pfgr1tg7da

mdash Rishabh Pant (RishabhPant17) August 15, 2025

टीम इंडिया का इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी सफर एकदम परफेक्ट रहा था। ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर शुरुआत, फिर पाकिस्तान पर 6 विकेट से जीत और न्यूज़ीलैंड को 44 रन से हराकर ग्रुप A में टॉप किया। सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात दी और फाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम किया।

Also Read: LIVE Cricket Score

ये भारत का तीसरा चैंपियंस ट्रॉफी टाइटल था, इससे पहले 2002 (संयुक्त विजेता) और 2013 के बाद। इसके साथ ही भारत अकेली टीम बन गई जिसने यह टूर्नामेंट तीन बार जीता।

Loving Newspoint? Download the app now