ENG vs IND 4th Test: इंग्लैंड और भारत के बीच जारी एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज का चौथा मैच आज 23 जुलाई से ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर में शुरू हो चुका है। मुकाबले में टाॅस जीतकर मेजबान टीम इंग्लैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया।
तो वहीं, भारतीय टीम खेल के दूसरे दिन कुल 358 रनों पर सिमट गई। साथ ही इंग्लैंड ने दूसरे दिन की समाप्ति पर पहली पारी में 2 विकेट के नुकसान पर कुल 225 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ओली पोप 20* और जो रूट 11* रन बनाकर मौजूद है। इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर भारत से अभी 133 रनों से पीछे है।
इंग्लैंड बनाम भारत चौथा टेस्ट मैच, दूसरे दिन के खेल का हालदूसरे दिन के खेल के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो टीम इंडिया ने आज 264/4 से आगे खेलना शुरू किया। पहले दिन नाबाद रहने वाले रवींद्र जडेजा सिर्फ 1 रन और जोड़ पाए व 20 रन के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए।
साथ ही शार्दुल ठाकुर ने 41 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। इसके अलावा वाॅशिंगटन सुंदर ने 27 रनों को योगदान दिया। इसके बाद भारत की पहली पारी 114.1 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद कुल 358 रनों पर सिमट गई।
मेजबान इंग्लैंड की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो कप्तान बेन स्टोक्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट हाॅल अपने नाम किया। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर को 3 और क्रिस वोक्स व लियम डाॅसन को 1-1 विकेट मिला।
इसके बाद, इंग्लैंड ने पहली पारी में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 2 विकेट के नुकसान पर कुल 225 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय ओली पोप 20* और जो रूट 11* रन बनाकर मौजूद है। जबकि जैक क्राॅली (84) और बेन डकेट (94) रन बनाकर आउट हो चुके हैं। दोनों ने पहले विकेट के लिए 166 रनों की मजबूत साझेदारी की।
दूसरी ओर, भारत की ओर से गेंदबाजी में अभी तक अंशुल कंबोज व रवींद्र जडेजा को 1-1 विकेट मिला है।
Stumps on Day 2 in Manchester!
— BCCI (@BCCI) July 24, 2025
Debutant Anshul Kamboj & Ravindra Jadeja pick a wicket each in the final session ⚡️
England reach 225/2, trail by 133 runs.
Scorecard ▶️ https://t.co/L1EVgGu4SI#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/YGTUz2uzwK
You may also like
आचार्य शुक्राचार्य की भयानक श्राप की कहानी
रूस में महिला ने चार साल तक पति की लाश के साथ बिताए दिन
फार्म ˏ हाउस में चल रहा था कुछ और ही खेल! अंदर 18 लड़के-10 लड़कियां, बाहर खड़ी थीं महंगी गाड़ियां. तभी अचानक
भगवान राम की भविष्यवाणी: कलयुग का सच और उसकी चेतावनी
रोज़ ˏ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़, पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल