यूएई में जारी एशिया कप 2025 का चौथा मैच आज 12 सितंबर को पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला गया। बता दें कि इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 93 रनों से जीत हासिल कर, टूर्नामेंट की शानदार अंदाज में शुरुआत की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने ओमान के सामने जीत के लिए 161 रनों का लक्ष्य रखा। इसके बाद, जब ओमान इस टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह पाकिस्तान की कमाल की गेंदबाजी के सामने सिर्फ 67 रनों पर ही सिमट गई, और उस मुकाबले में 93 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
पाकिस्तान बनाम ओमान, एशिया कप के चौथे मैच का हालदुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए इस मुकाबले के बारे में आपको जानकारी दें, तो पाकिस्तान ने टाॅस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया, और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर कुल 160 रन बनाए।
टीम के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 43 गेंदों में 7 चौके व 3 छक्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। इसके अलावा पाक टीम के लिए ओपनर साहिबजादा फरहान ने 29, तो मोहम्मद नवाज ने 19 रनों की पारी खेली। फखर जमान 23* रन बनाकर नाबाद रहे।
दूसरी ओर, ओमान की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो शाह फैसल व आमिर कलीम को तीन-तीन विकेट मिले। इसके अलावा मोहम्मद नदीम को एक विकेट मिला।
इसके बाद, जब ओमान पाकिस्तान से मिले 161 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 16.4 ओवरों में सिर्फ 67 रनों पर ऑलआउट हो गई, व उसे 93 रनों के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए सिर्फ हम्मद मिर्जा ही 27 रनों की बेस्ट पारी खेल पाए। इसके अलावा और कोई खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाया।
दूसरी ओर, पाकिस्तान की ओर से कमाल की गेंदबाजी देखने को मिली। सैम अयूब, सुफियान मुकीम व फहीम अशरफ को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा शाहीन अफरीदी, अबरार अहमद व मोहम्मद नवाज को 1-1 विकेट मिला।
शानदार गेंदबाजी के चलते पाकिस्तान ने एशिया कप मुकाबले में ओमान को 93 रनों से हराया#asiacup2025 #PAKvsOMAN #t20cricket pic.twitter.com/xg5IhkX5lt
— CricTracker Hindi (@ct_hindi) September 12, 2025
You may also like
मिजोरम से प्रधानमंत्री का संदेश : विकास और संवाद से समस्याओं का समाधान
टीईटी की अनिवार्यता से परेशान होकर हमीरपुर में टीचर ने लगाई फांसी, सता रहा था नौकरी जाने का डर
पीतलनगरी के मास्टर रामकुमार के ककहरे ने सिखाई थी देशभर के लोगों को हिंदी
मीनापुर विधानसभा सीटः राजीव कुमार लगा पाएंगे जीत की हैट्रिक? कुशवाहा-सहनी और यादव मतदाता निर्णायक
बांग्लादेश की मंडी जनजाति की अनोखी परंपरा: पिता से पति बनने की कहानी