Next Story
Newszop

IPL 2025: मिलिए इस सीजन सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों से, लिस्ट में दो भारतीय शामिल

Send Push
Mitchell Marsh (Image Credit- Twitter/X)

का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है। फाइनल में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 6 रनों से जीत हासिल कर, 18 साल बाद आईपीएल खिताब को अपने नाम किया। तो वहीं, पंजाब 2014 सीजन की तरह ही इस बार भी रनर-अप बनकर रह गई।

तो वहीं, इस पूरे सीजन के दौरान ना सिर्फ भारतीय खिलाड़ी, बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी अपनी-अपनी टीमों के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। इस दौरान इन खिलाड़ियों ने रनों के मामले में रिकाॅर्ड और कीर्तिमान भी स्थापित किए।

खैर, आज इस खबर में हम आपको आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले टाॅप-3 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनमें दो भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। तो आइए इन खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं:

3. मिचेल मार्श

आईपीएल 2025 सीजन में तीसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने के मामले में मिचेल मार्श तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। मार्श ने 22 मई को गुजरात टाइटंस के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में 64 गेंदों में 182.81 के कमाल के स्ट्राइक रेट से लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 117 रन बनाए थे। मार्श ने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और 8 छक्के लगाए।

2. ऋषभ पंत

आईपीएल 2025 सीजन में दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने के मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान व अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मौजूद हैं। पंत ने 27 मई को राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक लीग मुकाबले में 61 गेंदों में 118* रनों की कमाल की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 छक्के लगाए थे।

1. अभिषेक शर्मा

आईपीएल 2025 सीजन में सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाने के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद टीम के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहले नंबर पर मौजूद हैं। अभिषेक ने 12 अप्रैल, 2025 को पंजाब किंग्स के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 55 गेंदों में 141 रनों की कमाल की पारी खेली थी। इस दौरान अभिषेक ने 14 चौके और 10 गगनचुंबी छक्के लगाए थे।

Loving Newspoint? Download the app now