Top News
Next Story
Newszop

रोहित शर्मा अगर RCB जाते हैं तो यह IPL के इतिहास का सबसे बड़ा”- मेगा ऑक्शन से पहले एबी डिविलियर्स का बड़ा बयान

Send Push
AB de Villiers and Rohit Sharma. (Image Source: X)

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स का मानना है कि अगर रोहित शर्मा IPL के आगामी सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो यह टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा कदम साबित हो सकता है। रोहित के मुंबई इंडियंस छोड़ने की अफवाहों पर प्रतिक्रिया देते हुए डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि यह कदम हर तरफ सुर्खियां बटोरेगा।

बता दें कि, जब से MI ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक पांड्या का ट्रेड किया है तब से टीम में कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी के बाद टीम दो गुटों में बंट गई, जिसका असर परफॉर्मेंस पर साफ देखने को मिला। अब आईपीएल 2025 से पहले एक मेगा ऑक्शन होना है और कयास लगाए जा रहे हैं कि, रोहित अगले सीजन से पहले मुंबई का साथ छोड़ सकते हैं।

रोहित शर्मा को लेकर एबी डिविलियर्स ने दिया बड़ा बयान

अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव सवाल जवाब सत्र के दौरान डिविलियर्स ने रोहित शर्मा के आईपीएल फ्यूचर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। डिविलियर्स ने कहा कि, मुंबई स्थित फ्रेंचाइजी के प्रति उनकी वफादारी को देखते हुए वह रोहित को एमआई से आरसीबी में जाते नहीं देख रहे हैं।

डिविलियर्स ने यूट्यूब पर लाइव प्रश्नोत्तर सत्र के दौरान कहा कि, “रोहित की कमेंट पर मैं लगभग हंस पड़ा। अगर रोहित मुंबई इंडियंस से आरसीबी में चले जाते हैं तो यह काफी बड़ी खबर होगी। वाह! सुर्खियों की कल्पना कीजिए। यह हार्दिक पांड्या के कदम से भी बड़ी होगी। वह गुजरात टाइटन्स से वापस मुंबई चले गए, जो हालांकि बहुत बड़ा आश्चर्य नहीं था।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर रोहित मुंबई से आरसीबी में अपने प्रतिद्वंद्वियों से जुड़ने के लिए चले जाते हैं…हे भगवान! मुझे नहीं लगता कि वहां कोई विकल्प है। मुझे नहीं लगता कि मुंबई इंडियंस रोहित को छोड़ देगा। मैं इसे शून्य या 0.1 प्रतिशत संभावना दूंगा।”

Loving Newspoint? Download the app now