Top News
Next Story
Newszop

दुनियाभर के तमाम फैंस ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट को दिया काफी प्यार, Viewership में भी देखने को मिला उछाल

Send Push
South Africa Women vs New Zealand Women, Final (Image Credit- Twitter X)

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को मात दी। इस मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम की ओर से सभी खिलाड़ियों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दें कि, आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट का 91,030 प्रशंसकों ने लुफ्त उठाया जो पिछले सीजन की तुलना में 30% की प्रभावशाली वृद्धि थी।

न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक फाइनल में 27457 प्रशंसकों ने स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठाया जो दक्षिण अफ्रीका के पिछले फाइनल मैच से 68% की वृद्धि थी। ग्रुप स्टेज और सेमीफाइनल में भी 21% की वृद्धि देखने को मिली थी।

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव Geoff Allardice ने कहा कि, ‘महिला क्रिकेट नई ऊंचाइयों तक पहुंच रहा है और आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 इसका शानदार उदाहरण है। दुनियाभर के तमाम लोगों ने इस इवेंट का बेहतरीन तरीके से लुफ्त उठाया है और हम उन सबको धन्यवाद कहना चाहते हैं। महिला क्रिकेट को पूरी दुनिया से इतना सपोर्ट मिल रहा है और हमें पूरा भरोसा है कि आगे भी हम तमाम फैंस को ऐसे ही खुश रखना चाहेंगे।’

न्यूजीलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 को किया अपने नाम

इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के फाइनल की बात की जाए तो न्यूजीलैंड महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए थे। टीम की ओर से अमेलिया केर ने 43 रनों की पारी खेली थी जबकि सूजी बेट्स ने 32 रनों का योगदान दिया था। ब्रूक हैलीडे ने 38 रन बनाए थे। कप्तान सोफी डिवाइन फाइनल में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रही और 6 रन के नीचे स्कोर पर आउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका महिला टीम की ओर से Nonkululeko Mlaba ने चार ओवर में 31 रन देकर दो विकेट झटके थे।

जवाब में दक्षिण अफ्रीका महिला टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन ही बना पाई थी। टीम की ओर से कप्तान Laura Wolvaardt ने 33 रन बनाए लेकिन उनके अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई। अमेलिया केर ने गेंदबाजी से भी धमाकेदार प्रदर्शन किया और चार ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट झटके।

WTC में घर से बाहर सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीमों की लिस्ट-

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” जीतने वाली खिलाड़ी-

टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची-

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी (एक्टिव)

टेस्ट क्रिकेट में भारत के लोएस्ट टोटल पर डालें नजर-

टेस्ट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच जीतने वाले खिलाड़ी-

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में किस भारतीय बल्लेबाज का औसत सबसे ज्यादा है?

भारत के लिए सबसे तेज 50 T20I विकेट लेने वाले गेंदबाज

महिला टी20 वर्ल्ड कप के हर संस्करण में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर डालें नजर-

IPL: मुंबई इंडियंस के इन 5 स्टार खिलाड़ियों की नेटवर्थ जान चौंक जाएंगे आप

Loving Newspoint? Download the app now