Next Story
Newszop

एशिया कप के बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप के लिए हुई भारतीय टीम की घोषणा, शेफाली वर्मा को नहीं मिली जगह

Send Push
Indian Women’s Team (Image Credit Twitter X)

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 जो कि भारत और श्रीलंका में 30 सितम्बर से 2 नवम्बर तक खेला जाएगा, उसमें भारतीय महिला टीम के स्क्वाॅड की घोषणा हो चुकी है। भारतीय महिला टीम की मुख्य चयनकर्ता नीतू डेविड ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह ऐलान किया, जहां टीम की कप्तानी संभाल रही हैं हरमनप्रीत कौर और टीम की उपकप्तान हैं स्मृति मंधाना। समिति ने मंगलवार को 15 सदस्यों का चयन किया है, जहां शेफाली वर्मा को स्थान नहीं मिला है।

स्टार बल्लेबाज को नहीं मिली जगह

हालांकि, इस टीम में विमेंस टीम की धाकड़ खिलाड़ी शेफाली वर्मा को टीम से बाहर रखा गया है। खराब इंग्लैंड दौरे के बाद सेलेक्टर्स ने यह फैसला लिया। इंग्लैंड के खिलाफ शेफाली ने 3, 47, 31 और 75 रन ही बनाए थे।

बता दें कि इस वर्ल्ड कप में कुल 8 टीमें खेलेंगी भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, पाकिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। वर्ल्ड कप की शुरुआत भारत बनाम श्रीलंका के मुकाबले से होगी, जो संभावित है की तिरुवंतपुरम में दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

जहां पर इस टूर्नामेंट का सबसे रोचक मुकाबला भारत बनाम पाकिस्तान 5 अक्टूबर, रविवार को कोलंबो, श्रीलंका में खेला जाएगा। मेंस चैंपियन ट्रॉफी की तरह यह टूर्नामेंट भी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, जहां पाकिस्तानी महिला टीम के सारे मुकाबले श्रीलंका में आयोजित होंगे।

युवा खिलाड़ियों ने बनाई जगह

कुछ नए खिलाड़ी जो पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन कर रहे है उन्हें टीम में शामिल किया गया है। टीम में प्रीतिका रावल, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर जैसे खिलाड़ियों ने अपनी जगह पक्की की।

आपको बता दें, विमेंस वर्ल्ड कप का यह 13वां संस्करण है, जहां भारतीय टीम ने एक भी बार इस कप को हासिल नहीं किया। तो वहीं, इस बार मेजबानी करती हुई भारतीय महिला वनडे टीम टूर्नामेंट को अपने नाम करना चाहेगी।

महिला वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारतीय टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर) और स्नेह राणा

Loving Newspoint? Download the app now