लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में धीमी ओवर गति के लिए इंग्लैंड पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना, और आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के दो अंक काटे गए हैं। एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरी के रिची रिचर्डसन ने यह जुर्माना, तब लगाया जब इंग्लैंड को निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने का दोषी पाया गया।
2. KSCA महाराजा ट्रॉफी टी20 नीलामी में देवदत्त पडिक्कल बने बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी, पढ़ें बड़ी खबरकेएससीए महाराजा ट्रॉफी 2025 के टी20 लीग की नीलामी में भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा गया। हुबली टाइगर्स फ्रेंचाइजी ने उन्हें 13.20 लाख रुपए में खरीदकर, इस लीग के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया है।
3. ENG vs IND 2025: ‘अभी भी ज्यादा देर नहीं हुई है, प्लीज वापिस आ जाओ’ पूर्व दिग्गज ने कोहली से की टेस्ट रिटायरमेंट वापिस लेने की खास गुजारिशक्रिकेटप्रेडिक्टा में बोलते हुए, मदन लाल का यह संदेश न केवल एक पूर्व क्रिकेटर के रूप में, बल्कि एक ऐसे व्यक्ति के रूप में भी आया जो देश का प्रतिनिधित्व करने के अर्थ को गहराई से समझता है। मदन लाल ने कहा, “भारतीय क्रिकेट के प्रति विराट कोहली का जुनून बेजोड़ था। मेरी इच्छा है कि वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी करें।” उन्होंने आगे कहा, “वापसी में कोई बुराई नहीं है। अगर इस सीरीज में नहीं, तो उन्हें अगली सीरीज में वापसी करनी चाहिए।”
4. क्या रोहित-कोहली को टेस्ट रिटायरमेंट के लिए किया गया था मजबूर? जानें बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने क्या कहाभारतीय क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इंग्लैंड के सेंट जेम्स पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद मीडिया से बात की। उन्हेंने कहा, “यह उनका (रोहित-कोहली) व्यक्तिगत निर्णय है। हम उन्हें हमेशा याद करेंगे। वे दोनों महान बल्लेबाज हैं। अच्छी बात यह है कि वे वनडे में अभी भी उपलब्ध हैं।”
5. ENG vs IND 2025: ‘भारत को 193 रनों का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था’- लॉर्ड्स टेस्ट में हार से निराश सौरव गांगुलीसौरव गांगुली ने इंडियन रेसिंग लीग के इतर पत्रकारों से बातचीत में कहा- “जब आपने जडेजा को संघर्ष करते और रन बनाते देखा, तो आपको इस टीम के बल्लेबाजी स्तर का पता चलता है, और वे ज्यादा निराश होंगे क्योंकि यह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल करने का एक अच्छा मौका था। जडेजा असाधारण रहे हैं, जब तक वह इसी तरह बल्लेबाजी और प्रदर्शन करते रहेंगे, वह भारत के लिए खेलते रहेंगे।”
6. ENG vs IND 2025: ‘एशेज सीरीज खेलने के लिए जान लगा दूंगा’ आर्चर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले दिया बड़ा बयानलाॅर्ड्स टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद, जोफ्रा आर्चर ने स्काई स्पोर्ट्स के साथ चर्चा करते हुए कहा- “अगर वे मुझे इजाजत दें तो मैं बाकी दो मैच खेल सकता हूं। मैं यह सीरीज नहीं हारना चाहता। मैंने इंग्लैंड पुरुष टीम के प्रबंध निदेशक, रॉब की से कहा है कि मैं टेस्ट समर और एशेज खेलना चाहता हूं। मुझे लगता है कि एक टिक लग चुका है, और मैं नवंबर में प्लेन में बैठने के लिए अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करूंगा।”
7. लाॅर्ड्स टेस्ट मैच में इन दो विकेट की वजह से हारी टीम इंडिया, रवि शास्त्री ने दिया बड़ा बयानलाॅर्ड्स टेस्ट मैच में टीम इंडिया की 22 रन से हार के बाद, पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू पर कहा- इस टेस्ट मैच में मेरे हिसाब से पहला टर्निंग पाॅइंट, ऋषभ पंत का विकेट था, जब वो रनआउट हुए थे। दूसरा टर्निंग करुण नायर का विकेट था, क्योंकि इसके बाद भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह बिखर गई।
8. ENG vs IND: मेनचेस्टर टेस्ट मैच से बाहर हो सकते है करुण नायर, इरफान पठान ने दिए बड़े संकेतइंग्लैंड और भारत के बीच जारी टेस्ट सीरीज के चौथे टेस्ट मैच के शुरू होने से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने अपने यूट्यूब चैनल पर बड़ा बयान दिया है। पठान ने जारी सीरीज में आउट ऑफ फाॅर्म चल रहे करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को खिलाने के फैसले की वकालत की है। बता दें कि सुदर्शन को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मौका मिला था, लेकिन इसके बाद उन्होंने अगले दो मैचों में नहीं खिलाया गया।
You may also like
बांग्लादेश में सत्यजीत रे के पुश्तैनी घर को गिराने का काम स्थगित, भारत ने की थी अपील
IMD Alert: 17 से 21 जुलाई तक मचेगा मौसम का कहर! इन राज्यों में होगी मूसलधार बारिश और तूफानी हवाएं
उत्तराखंड में सनातन-आधारित सरकार है : मानवेंद्र प्रताप सिंह
स्वास्थ्य मंत्रालय की पहल के बाद दिल्ली एम्स में भी लगाए जाएंगे शुगर एंड ऑयल बोर्ड
उत्तराखंड: स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता की पढ़ाई अनिवार्य करने पर बोले मौलाना सैयद काब रशीदी- यह 'राइट टू-च्वाइस' होना चाहिए