Next Story
Newszop

KCL में देखने को मिला सलमान निजर का आतंक, 12 गेंदों में ठोक दिए 11 छक्के, वायरल हुई वीडियो

Send Push
Salman Nizar (Image Credit- Twitter X)

जारी केरल क्रिकेट लीग (केसीएल) के 19वें मैच क्रिकेट फैंस को सलमान निजर नाम का आतंक देखने को मिला है। बता दें कि 28 वर्षीय खिलाड़ी ने कलीकट ग्लोबलस्टार्स के लिए खेलते हुए अडानी त्रिवेंद्रम राॅयल्स के खिलाफ 12 गेंदों में 11 छक्के लगाकर सुर्खियां बटोर ली हैं।

सलमान द्वारा की इस कमाल की पावरहिटिंग की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वे एक के बाद एक गेंदों को सीमा पार भेजते हुए दिखे रहे हैं। सलमान की सिक्स हिटिंग पावर ने क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है, और वह रातों-रात स्टार बन गए हैं।

19वें ओवर की शुरुआत से पहले सलमान निजर 13 गेंदों में 17 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन इसके बाद उन्होंने अनुभवी बासित थंपी और अभिजीत परवीन की जमकर खबर लेते हुए सिक्स लगाना शुरू किया।

सलमान ने इस ओवर में पांच छक्के लगाए और आखिरी गेंद पर सिंगल लिया, तो इसके बाद 20वें ओवर में 6 छक्के लगाए। मुकाबले में सलमान ने 26 गेंदों में 12 छक्कों की मदद से 86 रनों की शानदार पारी खेली, और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

देखें किस तरह सलमान निजर ने लगाए छक्के

कलीकट ग्लोबलस्टार्स ने 13 रन से जीता मैच

मुकाबले के बारे में बात की जाए तो तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में अडानी त्रिवेंद्रम राॅयल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कलीकट ग्लोबलस्टार्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर कुल 186 रन बनाए। टीम के लिए सलमान निजर ने 26 गेंदों में 86* रनों की तूफानी पारी खेली, तो एम अजिनास ने 51 रन बनाए।

इसके बाद, जब अडानी त्रिवेंद्रम राॅयल्स कलीकट ग्लोबलस्टार्स से मिले 187 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19.3 ओवरों में 173 रनों पर ऑलआउट हो गई व मैच में उसे 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा। टीम के लिए संजीव सतीरसन 34 रन बनाकर टाॅप स्कोरर रहे।

Loving Newspoint? Download the app now