Automobile
Next Story
Newszop

मार्केट में दस्तक देने आई Tata Nexon CNG, पैनोरमिक सनरूफ फीचर्स से लैस होने के साथ कीमत महज है इतनी

Send Push
नई दिल्ली: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने आधिकारिक तौर पर अपनी Nexon iCNG को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस गाड़ी में कंपनी ने इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और फीचर्स सेट कुछ जरूरी अपडेट किए हैं, जिसमें कंपनी ने इस बार पैनोरमिक सनरूफ को भी शामिल किया है. साथ ही यह अब एक नए रेड डार्क वर्जन में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है. इन वेरिएंट में है पेश?टाटा नेक्सन ईवी को कंपनी ने आठ वेरिएंट में उतारा है, जिनमें स्मार्ट (O), स्मार्ट+, स्मार्ट+ एस, प्योर, प्योर एस, क्रिएटिव, क्रिएटिव+ और फियरलेस+ एस शामिल है. कैसा है इंजन?कंपनी ने गाड़ी में 1.2 लीटर का टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन दिया है. जो कि 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है. गाड़ी में आपको दो छोटे-छोटे सीएनजी सिलेंडर देखने को मिल जाते है, जो कि गाड़ी के बूट स्पेस से भी समझौता नहीं करते. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 99bhp की पावर और 170nm का टॉर्क पैदा करता है. फीचर्स में क्या है बदलाव?नेक्सन ईवी में सबसे बड़ा अपडेट पैनोरमिक सनरूफ का है. इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने गाड़ी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन, वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटिड फ्रंट सीटें और 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया है. वहीं सुरक्षा के लिहाज से आपको गाड़ी में छह एयरबैग, एक 360-डिग्री कैमरा, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर मिल जाता है. कितनी है कीमत?नेक्सन ईवी को कंपनी द्वारा 8.99 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में पेश किया गया है, जो कि वेरिएंट वाइज अलग-अलग है. मार्केट में आने के बाद इसकी टक्कर टाटा कर्व ईवी, एमजी विंडसर ईवी, एमजी जेडएस ईवी जैसी गाड़ियों से होनी है.
Loving Newspoint? Download the app now