Automobile
Next Story
Newszop

किसमें कितना है दम! Hyundai Alcazar और Mahindra XUV700 में से किसे लाएं घर, जानें फीचर्स समेत सारी डिटेल्स

Send Push
नई दिल्ली: हुंडई ने पिछले हफ्ते ही मार्केट में अपनी फेसलिफ्टेड अल्काज़ार को लॉन्च किया था. जिसमें पुराने वर्जन की तुलना में कंपनी ने कई शानदार फीचर्स को जोड़ा है. मार्केट में उतरने के बाद इसकी टक्कर महिंद्रा XUV700, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस जैसी एसयूवी से हो रहा है. इस खबर में हम हुंडई फेसलिफ्टेड अल्काज़ार और महिंद्रा XUV700 के बीच एक तुलना करने जा रहे हैं. दोनों के इंजन में क्या है फर्क?महिंद्रा XUV700 2.0 लीटर के टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आती है, जो कि 197 Bhp की पावर और 380 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसका इंजन हुंडई फेसलिफ्ट की तुलना में काफी शक्तिशाली है. साथ ही XUV700 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है. वहीं हुंडई अल्काज़ार में 1.5 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन कंपनी द्वारा दिया गया है, जो कि 158 bhp की पावर और 253nm का टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. कैसे है फीचर्स?महिंद्रा XUV700 में आपको एलईडी लाइटिंग, फ्रंट आर्मरेस्ट, ऑल फोर पावर विंडो, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स कंपनी द्वारा दिए जाते हैं. साथ ही इसके बेस स्पेक में 8-इंच की टचस्क्रीन दी गई है जो वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करती है. दूसरी तरफ अल्काजार में आपको वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सपोर्ट के साथ 10.25-इंच का टचस्क्रीन मिलता है. वहीं सेफ्टी फीचर्स में कंपनी ने 6 एयरबैग, ब्लाइंड व्यू मॉनिटरिंग वाला 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए हैं. कीमत में है कितना फर्क?हुंडई अल्काज़ार की एक्स-शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये से लेकर 21.55 लाख रुपये के बीच है. वहीं महिंद्रा XUV 700 की एक्स-शोरूम कीमत कंपनी ने 14.49 लाख रुपये से लेकर 25.93 लाख रुपये हैं.
Loving Newspoint? Download the app now