नई दिल्ली: एनबी ट्रेड एंड फाइनेंस (Enbee Trade & Finance) के शेयरों में तेज़ी देखी जा रही है. बुधवार को कंपनी के शेयर में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा और शेयर का भाव 0.84 रुपये पर पहुंच गया. वहीं मंगलवार को शेयर का भाव 0.80 रुपये पर क्लोज़ हुआ था. शेयरों में यह तेज़ी कंपनी के चौथी तिमाही के वित्तीय नतीजों के बाद देखी जा रही है. तिमाही के नतीजेकंपनी का नेट प्रॉफिट 76.34 प्रतिशत बढ़कर मार्च 2025 को समाप्त तिमाही के लिए 1.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं पिछले साल की इसी तिमाही में यह 0.93 करोड़ रुपये था. कंपनी ने सालाना आधार पर अपने नेट प्रॉफिट में 217 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की, साथ ही कंपनी के रेवेन्यू में भी 92 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली. कंपनी ने डिजिटल लेंडिग, ग्रीन एनर्जी फाइनेंसिंग और रिटेल फाइनेंशियल सर्विसेज में अपनी मौजूदगी को पहले से बढ़ाया है.कंपनी का ध्यान सोलर पैनल लगाने, विंड एनर्जी प्रोजेक्ट को डेवलप करने और ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के साथ-साथ ग्रीन टेक्नोलॉजीज की बात करने वाले स्टार्टअप को समर्थन देने पर है.कंपनी की घोषणा के मुताबिक, उसने पहले ही ईएसजी स्टैंडर्ड का पालन करने वाले बिजनेस और इनिशिएटिव को फाइनेंशियल सॉल्यूशन देने का इरादा व्यक्त किया था. शेयर का प्रदर्शनपिछले एक महीने में शेयर ने निवेशकों को 10.53 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. लेकिन पिछले एक साल में इसने निवेशकों को 21.50 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1.71 का है, तो 52 हफ्ते का लो लेवल 0.69 का है.
You may also like
दौसा में सफाई कर्मी की बेटी की शादी में पंहुचा पूरा पुलिस थाना! किया ऐसा नेक काम कि हर तरफ हो रही तारीफ़
जाति जनगणना पर मोदी सरकार का अहम फ़ैसला, कांग्रेस को क्यों घेरा
सुकांत मजूमदार ने पीएम-यूएसएचए के तहत बहु-विषयक शिक्षा और अनुसंधान विश्वविद्यालयों पर दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का उद्घाटन किया
बीजिंग का श्वेतपत्र में दावा- कोविड-19 का वायरस चीन से पहले अमेरिका में उभरा
विष्णु का सुशासन कल्याणकारी, हर वर्ग के लिए कार्य कर रही सरकार : अरुण साव