Next Story
Newszop

CARE Ratings का वित्त वर्ष 2024-25 में मुनाफा 77% बढ़ा, निवेशकों के लिए 11 रुपये का डिविडेंड

Send Push
नई दिल्ली: CARE Ratings ने वित्त वर्ष 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया है. मुनाफा बढ़ा है, रेवेन्यू में तेजी आई है और निवेशकों को आकर्षक डिविडेंड भी दिया है. शेयर ने पिछले कुछ सालों में अच्छा रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प बनता जा रहा है. CARE Ratings ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च 2025) के नतीजे जारी कर दिए हैं, कंपनी ने इस दौरान शानदार प्रदर्शन करके निवेशकों को बड़ा तोहफा दिया है. तिमाही मुनाफे में 77% की बढ़ोतरीCARE Ratings का जनवरी से मार्च 2025 तक का शुद्ध लाभ 77% बढ़कर ₹43.37 करोड़ हो गया है. पिछले साल इसी तिमाही में यह मुनाफा काफी कम था. कंपनी की कुल आय ₹124.82 करोड़ रही, जो एक साल पहले की ₹100.43 करोड़ से काफी ज्यादा है. पूरे साल का प्रदर्शन भी रहा दमदारपूरे वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी ने ₹140 करोड़ का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले साल के ₹102.56 करोड़ की तुलना में 36.5% अधिक है. निवेशकों के लिए डिविडेंड का तोहफाCARE Ratings ने हर ₹10 फेसवैल्यू के शेयर पर ₹11 का फाइनल डिविडेंड देने की सिफारिश की है. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 जून 2025 तय की है यानी इस तारीख तक जिनके पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह डिविडेंड मिलेगा. शेयर प्राइस और रिटर्न का हाल13 मई 2025 को BSE पर CARE Ratings का शेयर ₹1342.85 के स्तर पर बंद हुआ. बीते 1 साल में कंपनी के शेयर ने 23.08% का रिटर्न दिया है. पिछले 3 साल में रिटर्न 224.99% और 5 साल में 260.84% रहा है, जो कि इसे लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए आकर्षक बनाता है। डिविडेंड इतिहास पर एक नजरCARE Ratings पिछले कुछ सालों से लगातार अच्छा डिविडेंड दे रही है.
  • 21 जून 2024: ₹11 प्रति शेयर
  • 5 नवंबर 2024: ₹7 प्रति शेयर
  • 10 नवंबर 2023: ₹7 प्रति शेयर
Loving Newspoint? Download the app now