Top News
Next Story
Newszop

क्रेडिट कार्ड और Personal Loan के मुकाबले Fixed Deposit पर loan लेना आसान, कम ब्याज सहित मिलते हैं कई बेनिफिट्स

Send Push
नई दिल्ली: बहुत बार ऐसा देखा गया है कि तत्काल किसी काम के लिए पैसों की जरूरत होती है तो, लोग तुरंत पर्शनल लोन या क्रेडिट कार्ड से कर्ज ले लेते हैं. लेकिन यह एक समझा-बूझा फैसला नहीं होता, क्योंकि आप क्रेडिट कार्ड या पर्शनल लोन तय समय तक नहीं चुका पाते हैं, तो क्रेडिट कार्ड की बकाया राशि पर अत्यधिक उच्च ब्याज दर के साथ भुगतान करना पड़ेता है. ऐसे में हम आपको आज एक ऐसे विकल्प के बारे में बताने वाले जिससे आपकी तात्कालिक वित्तीय जरूरतें पूरी हो जाएंगी और आप पर ज्यादा भार भी नहीं पड़ेगा. दरअसल, हम फिक्स डिपॉजिट के बदले कर्ज की बात कर रहे हैं. देश में कई सारे बैंक या वित्तीय संस्थान FD के बदले Loan देते हैं. इसमें कर्जदार के फिक्स डिपॉजिट पॉलिसी को गिरवी रखकर सुरक्षित लोन दिया जाता है. हालांकि लोन का अमाउंट फिक्स डिपॉजिट की कुल वैल्यू का कुछ पर्सेंट होता है. आइए फिक्स डिपॉजिट के बदले लोन से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों के बारे में विस्तार से जानते हैं. FD पर कितना लोन मिलता है?फिक्स डिपॉजिट के बदले लोन तीन प्रारूप में दिया जाता है. डिमांड लोन, ओवरड्राफ्ट और क्रेडिट कार्ड. डिमांड लोन पर कोई निश्चित टाइम पीरिएड नहीं होता है, इसे आप अपनी सुविधा के अनुसार चुका सकते हैं. डिमांड लोन को आप एक बार में या कई किस्तों में भी चुका सकते हैं. वहीं, कई सारे बैंक अपने ग्राहकों के लिए केवल ओपरड्राफ्ट लोन की सुविधा मुहैया कराते हैं. इसमें बैंक आपको एक क्रेडिट लिमिट जारी करता है, जो आमतौर पर FD वैल्यू का 70% या 80% होता है. ओपरड्राफ्ट अकाउंट्स से आप अपनी जरूरतों के मुताबिक कई बार पैसा निकाल सकते हैं और इसकी चुकौती भी कर सकते हैं. इसके अलावा, क्रेडिट कार्ड की बात करें, आप अपने क्रेडिट कार्ड से पूर्वनिर्धारित लिमिट तक कर्ज ले सकते है, जिसे एक निश्चित समय सीमा के भीतर जमा करना होता है. ऐसा नहीं करने पर बैंक भारी ब्याज वसूलता है. सस्ती ब्याज दरें फिक्स डिपॉजिट पर दिए जाने लोन पर ब्याज पर्शनल लोन, क्रेडिट कार्ड सहित अन्य लोन की तुलना में कम ब्याज देना पड़ता है. यह ब्याज दरें फिक्स डिपॉजिट पर मिल रही ब्याज दरों से लगभग 1 या 2 प्रतिशत अधिक होती हैं. इस लोन को लेने के लिए किसी भी डॉक्यूमेंटेशन की जरूरत नहीं पड़ती है और यह आसानी से मिल जाता है. ऐसा इसलिए, क्योंकि फिक्स डिपॉजिट के लिए पहले से ही बैंक के पास सभी जरूरी दस्तावेज जमा होते हैं.
Loving Newspoint? Download the app now