Top News
Next Story
Newszop

6 महीने में 118% का दमदार रिटर्न देने वाले इस Chemical Stock पर एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट प्राइस, चांस लेंगे आप?

Send Push
नई दिल्ली: गुरुवार का कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए किसी खराब सपने से कम नहीं था. गुरुवार के सत्र में एक वक्त ऐसा आ गया था जब निफ्टी 50 इंडेक्स में शामिल 50 कंपनियों में से 48 कंपनियों का शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था. अच्छे शेयर भी गिरेगिरावट भरे माहौल में बढ़िया रिटर्न देने वाले भी शेयर नरम पड़ गए. ऐसा ही एक शेयर स्पेशियलिटी केमिकल स्पेस में ऑपरेट करने वाली हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल भी था. जो गुरुवार को 3.49 फ़ीसदी की गिरावट देखने को मिली है जिस वजह से यह शेयर 644 रुपए के लेवल पर कारोबार करके बंद हुआ है. 6 महीने में 118 फ़ीसदी का रिटर्नHimadri Speciality Chemical Ltd शेयर पिछले 6 महीने से दमदार प्रदर्शन कर रहा है आपको बता दें कि 28 मार्च 2024 को यह शेयर 302 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा था और 30 सितंबर 2024 को शेयर 661 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है अर्थात 6 महीने में 118 फ़ीसदी का बढ़िया रिटर्न देखने को मिला है. हाई लेवल पर हल्की सी प्रॉफिट बुकिंगहिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल शेयर ने अच्छे परफॉर्मेंस के दम पर बीते 18 सितंबर 2024 को रिकॉर्ड हाई लेवल 688 रुपए को भी टच कर लिया था हालांकि उसके बाद से शेयर में एक हल्की सी प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली जिस वजह से 30 सितंबर को 662 रुपए के लेवल पर पहुंच गया. शेयर पर एक्सपर्ट की रायजीईपीएल कैपिटल लिमिटेड के टेक्निकल रिसर्च एसोसिएट नील एच पारेख हिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल शेयर पर कहते हैं कि साल 2018 के लंबे बेस से साल 2023 की अगस्त महीने में इंपॉर्टेंट ब्रेकआउट देने के बाद शेयर ने एक मजबूत प्राइस स्ट्रक्चर अपने लाइफटाइम फ्रेम पर पेश किया है. इसके बाद से शेयर ने अपने ट्रेंड को जारी रखे हुए हैं.एक 7 महीने के कंसोलिडेशन के बाद शेयर में फिर से अगस्त 2024 में एक ब्रेकआउट देखा गया है. इस ब्रेकआउट को वीकली स्केल पर अच्छे वॉल्यूम के साथ सपोर्ट भी मिला है.पारेख आगे कहते हैं कि शेयर के मोमेंटम इंडिकेटर बुलिश आउटलुक को अपनी मान्यता भी दे रही हैं शेयर का एमएसीडी भी इस समय हायर ट्रेंड कर रहा है जो शेयर के प्राइस ट्रेंड के अनुसार मोमेंटम में और तेजी लाने का संकेत दे रहा है. शेयर पर एक्सपर्ट का सुझावहिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल शेयर पर आगे सुझाव देते हुए एक्सपर्ट कहते हैं कि शेयर पर 780 रुपए के अपसाइड टारगेट के साथ इसमें बढ़त का पोटेंशियल नजर आ रहा है शेयर के रिस्क को कम करने के लिए क्लोजिंग बेसिस के आधार पर 605 रुपए के लेवल के नीचे स्टॉप लॉस लगाने की सिफारिश दी जा रही है. शेयर का प्राइस एक्शनहिमाद्री स्पेशियलिटी केमिकल शेयर अपने डेली चार्ट पर 5 दिन, 10 दिन के डेली मूविंग एवरेज के नीचे कारोबार कर रहा है हालांकि दूसरी तरफ 20 दिन, 30 दिन, 50 दिन और 200 दिन के डेली मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है. रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स का परफॉर्मेंसशेयर का रिलेटिव स्ट्रैंथ इंडेक्स इस समय 78.6 के लेवल पर मौजूद है. अर्थात यह शेयर ओवरबॉट को भी क्रॉस कर चुका है इसलिए यहां पर एक पुलबैक की संभावना बढ़ गई है हालांकि दूसरी तरफ शेयर डेली एमएसीडी इस समय सेंट्रल और सिग्नल लाइन के ऊपर बना हुआ है जो कि एक और तेजी का संकेत है.(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
Loving Newspoint? Download the app now