Next Story
Newszop

100 रुपये की कीमत वाले सरकारी पावर स्टॉक में हैवी बाइंग, कंपनी का रेवेन्यू और मार्जिन दोनों बढ़ा, LIC का भी है सपोर्ट

Send Push
नई दिल्ली: पावर सेक्टर की सरकारी कंपनी SJVN Ltd के स्टॉक में मंगलवार को तेज़ी देखने को मिल रही है. स्टॉक में 6 प्रतिशत से ज़्यादा की तेज़ी देखी गई, जिससे स्टॉक ने 98.64 रुपये के अपने इंट्राडे हाई लेवल को टच किया. ख़बर लिखे जाने तक भी पावर कंपनी के शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे थे. यह तेज़ी इसलिए देखने को मिल रही है क्योंकि सोमवार को कंपनी ने अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया है, जिसमें उसे रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन के फ्रंट्स पर सफलता मिली है.



कंपनी का क्वार्टर रिजल्टकंपनी ने सोमवार को अपना क्वार्टर रिजल्ट घोषित किया, जिसमें उसके नेट प्रॉफिट में गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने बताया कि उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 36.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 227.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. ऐसा तब देखने को मिला है जब कंपनी को रेवेन्यू और ऑपरेटिंग मार्जिन में बढ़ोतरी हासिल हुई.



कंपनी ने बताया कि उसका ऑपरेशन से रेवेन्यू इस क्वार्टर में 5.4 प्रतिशत बढ़कर 917.5 करोड़ रुपये हो गया है. जबकि एक साल पहले यह 870.4 करोड़ रुपये था. साथ ही कंपनी ने बताया कि उसका EBITDA भी सालाना आधार पर 11.2% बढ़कर 742.4 करोड़ रुपये हो गया.



कंपनी को ऑपरेटिंग मार्जिन के फ्रंट पर भी सफलता मिली. कंपनी ने बताया कि उसका ऑपरेटिंग मार्जिन इस क्वार्टर में 76.7 प्रतिशत बढ़कर 80.9 प्रतिशत हो गया है.



वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में, कंपनी को विंड और सोलर पावर से 115.62 करोड़ रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में कमाए गए 55.83 करोड़ रुपये के दोगुने से भी अधिक है. हालांकि, कंपनी ने बिजली बेचकर 0.78 करोड़ रुपये कमाए, जो पिछले साल इसी अवधि में कमाए गए 1.94 करोड़ रुपये से कम है.



LIC का भी सपोर्टकंपनी में एलआईसी की भी हिस्सेदारी है. ट्रेंडलाइन के मुताबिक, देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी के पास कंपनी में 103,399,280 शेयर यानी कंपनी की 2.63 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी.

Loving Newspoint? Download the app now