अमेजन और ब्लू ओरिजिन के संस्थापक जेफ बेजोस की मां जैकलिन गिसे बेजोस ने 78 वर्ष की आयु में गुरुवार को अंतिम सांस ली. वे लेवी बॉडी डिमेंशिया नाम की बीमारी से जूझ रही थीं. मां के निधन के बाद जेफ बेजोस ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट की. जेफ बोजेस की सफलता के पीछे जैकलिन के समर्पण और साथ को माना जाता है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेजोस उसने भावुक नोट शेयर करते हुए लिखा कि केवल 17 साल की उम्र में उनकी मां ने जन्म दिया था. इसके बाद उन्होंने उनके बेहतरीन ढंग से पालन पोषण किया. वे हमेशा लोगों को प्यार बांटती थीं. यदि कभी किसी से कुछ मांग भी लेती तो हमेशा उसका दोगुना या उससे ज्यादा ही देती थी. लंबे समय से हुए डिमेंशिया बीमारी से जूझ रही थी. हमारी किस्मत थी कि हम उनकी जिंदगी में थे.
कौन हैं जैकलीन बोजेस
जेफ बोजेस की मां जैकलीन, जैकी बोजेस को अमेज़न डॉट कॉम इंक की स्थापना से अपने बेटे को बेहतर लीडर बनने के लिए प्रेरित करने का श्रेय दिया जाता है. जैकी बोजेस ने अपने पति माइक और बच्चों के साथ मिलकर बेजोस फैमिली फाउंडेशन की साल 2000 में शुरुआत की थी. उनका जन्म 29 दिसंबर, 1946 को वाशिंगटन, डीसी में हुआ था. वे कम उम्र में ही मां बन चुकी थी, जिसके बाद न केवल उन्होंने अकेले ही उसका पालन-पोषण किया बल्कि साथ में नौकरी भी की. दिन में वे बैंक में काम करती थी और रात में कॉलेज में पढ़ाई करती थीं. बाद में उन्होंने माइक बेजोस से शादी कर ली. शिक्षा के प्रति उनका जूनून देखने वाला था. 45 की उम्र में जब लोग रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं उस समय उन्होंने सेंट एलिजाबेथ विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया.
वे परोपकार से जुड़े कई कार्य करती थीं. उन्होंने बेज़ोस स्कॉलर्स प्रोग्राम की भी शुरुआत की. उनके नेतृत्व में, फ़ाउंडेशन ने वूम जैसी पहल विकसित की. उनका मानना था कि सब मिलकर पूरी पीढ़ी की दिशा बदली जा सकती है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर बेजोस उसने भावुक नोट शेयर करते हुए लिखा कि केवल 17 साल की उम्र में उनकी मां ने जन्म दिया था. इसके बाद उन्होंने उनके बेहतरीन ढंग से पालन पोषण किया. वे हमेशा लोगों को प्यार बांटती थीं. यदि कभी किसी से कुछ मांग भी लेती तो हमेशा उसका दोगुना या उससे ज्यादा ही देती थी. लंबे समय से हुए डिमेंशिया बीमारी से जूझ रही थी. हमारी किस्मत थी कि हम उनकी जिंदगी में थे.
कौन हैं जैकलीन बोजेस
जेफ बोजेस की मां जैकलीन, जैकी बोजेस को अमेज़न डॉट कॉम इंक की स्थापना से अपने बेटे को बेहतर लीडर बनने के लिए प्रेरित करने का श्रेय दिया जाता है. जैकी बोजेस ने अपने पति माइक और बच्चों के साथ मिलकर बेजोस फैमिली फाउंडेशन की साल 2000 में शुरुआत की थी. उनका जन्म 29 दिसंबर, 1946 को वाशिंगटन, डीसी में हुआ था. वे कम उम्र में ही मां बन चुकी थी, जिसके बाद न केवल उन्होंने अकेले ही उसका पालन-पोषण किया बल्कि साथ में नौकरी भी की. दिन में वे बैंक में काम करती थी और रात में कॉलेज में पढ़ाई करती थीं. बाद में उन्होंने माइक बेजोस से शादी कर ली. शिक्षा के प्रति उनका जूनून देखने वाला था. 45 की उम्र में जब लोग रिटायरमेंट प्लानिंग करते हैं उस समय उन्होंने सेंट एलिजाबेथ विश्वविद्यालय से मनोविज्ञान में स्नातक किया.
वे परोपकार से जुड़े कई कार्य करती थीं. उन्होंने बेज़ोस स्कॉलर्स प्रोग्राम की भी शुरुआत की. उनके नेतृत्व में, फ़ाउंडेशन ने वूम जैसी पहल विकसित की. उनका मानना था कि सब मिलकर पूरी पीढ़ी की दिशा बदली जा सकती है.
You may also like
Cleaning Tips: टॉयलेट की सफाई में काम आएंगी एक्सपायर हो चुकी दवाइयां, ऐसे करें इस्तेमाल तो सीलन की बदबू होगी दूर
भारतीय उद्योग परिसंघ ने युवाओं को सशक्त बनाने और एमएसएमई को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान की सराहना की
समय में पीछे जाकर डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस के जीवन में झांके
महाराष्ट्र-हरियाणा से आए सरपंचों ने कहा-पीएम मोदी को लालकिले के प्राचीर से सुनकर गर्व महसूस हुआ
बीजिंग : छोटे से खत में देश और परिवार के प्रति प्रेम का संदेश