स्मार्टन पावर सिस्टम लिमिटेड आईपीओ 7 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन होकर 9 जुलाई को बंद हुआ। इस इश्यू के जरिये कंपनी ने 50 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई थी।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटसइस इश्यू की शुरुआत अत्यंत धीमी रही। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह महज 11 प्रतिशत बुक हुआ। रिटेल कैटेगरी में 22 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन इसे मिला। दूसरे दिन रफ्तार थोड़ी बढ़ी और यह कुल मिलाकर 91 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। इसे रिटेल कैटेगरी में 68 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी में 113 प्रतिशत बुक किया गया।
तीसरे दिन सब्सक्रिप्शन की रफ्तार तेज हो गई और यह इश्यू कुल मिलाकर 5.51 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 4.66 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 6.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ की लिस्टिंग तारीख10 जुलाई को देर से स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को देर से अंतिम रूप दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं उनके डिमैट अकाउंट में 11 जुलाई को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 14 जुलाई को NSE SME पर शेयर लिस्ट होंगे।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्सनिवेशकों को लॉटरी के आधार पर शेयर मिलेंगे और पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होगी। अलॉटमेंट तारीख पर निवेशकों को बोलियों के मुकाबले उन्हें आवंटित शेयरों की संख्या के बारे में पता चलता है। यहां रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर, जो कि इस इश्यू में माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है, पर जाकर चेक करने के बारे में बताया गया है। आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ जीएमपीबाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Smarten Power Systems IPO GMP 7 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। ज्यादातर समय इस इश्यू का जीएमपी शून्य रुपये ही रहा। अंतिम दिन ही जीएमपी में थोड़ी हलचल आखिर में नजर आई।
अन्य विवरण2014 में स्थापित Smarten Power का मुख्य कारोबार पावर बैकअप सिस्टम और सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग और असेंबली से जुड़ा है। इसके उत्पादों में होम UPS, सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, बैटरियां, चार्ज कंट्रोलर और PCUs शामिल हैं।
वर्तमान में कंपनी के पास कुल 372 SKU का मजबूत पोर्टफोलियो है।
स्मार्टन पावर का ब्रांड नेटवर्क भारत के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी उपस्थिति 17 देशों में है, जिसमें अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के बाजार शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2025 में Smarten Power Systems ने 203.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 12.77 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी अपने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए मूवेबल एसेट्स की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरत, कर्ज चुकाने, और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए उपयोग करेगी।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ सब्सक्रिप्शन स्टेटसइस इश्यू की शुरुआत अत्यंत धीमी रही। सब्सक्रिप्शन के पहले दिन यह महज 11 प्रतिशत बुक हुआ। रिटेल कैटेगरी में 22 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन इसे मिला। दूसरे दिन रफ्तार थोड़ी बढ़ी और यह कुल मिलाकर 91 प्रतिशत सब्सक्राइब हुआ। इसे रिटेल कैटेगरी में 68 प्रतिशत और एनआईआई कैटेगरी में 113 प्रतिशत बुक किया गया।
तीसरे दिन सब्सक्रिप्शन की रफ्तार तेज हो गई और यह इश्यू कुल मिलाकर 5.51 गुना सब्सक्राइब हुआ। रिटेल कैटेगरी में 4.66 गुना और एनआईआई कैटेगरी में 6.31 गुना सब्सक्रिप्शन मिला।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ की लिस्टिंग तारीख10 जुलाई को देर से स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट को देर से अंतिम रूप दिया जाएगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट हुए हैं उनके डिमैट अकाउंट में 11 जुलाई को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। 14 जुलाई को NSE SME पर शेयर लिस्ट होंगे।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ शेयर अलॉटमेंट स्टेटस चेक करने के स्टेप्सनिवेशकों को लॉटरी के आधार पर शेयर मिलेंगे और पूरी प्रक्रिया रजिस्ट्रार की निगरानी में होगी। अलॉटमेंट तारीख पर निवेशकों को बोलियों के मुकाबले उन्हें आवंटित शेयरों की संख्या के बारे में पता चलता है। यहां रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर, जो कि इस इश्यू में माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड है, पर जाकर चेक करने के बारे में बताया गया है। आपको निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करना होगा।
- स्टेप 1: माशितला सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट (https://maashitla.com/allotment-status/public-issues) पर जाएं।
- स्टेप 2: ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम सेलेक्ट करें।
- स्टेप 3: पैन नंबर या डिमैट अकाउंट नंबर या एप्लिकेशन नंबर दर्ज कर सबमिट पर क्लिक करें।
स्मार्टन पावर सिस्टम आईपीओ जीएमपीबाजार विश्लेषकों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में Smarten Power Systems IPO GMP 7 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 7 प्रतिशत अधिक है। ज्यादातर समय इस इश्यू का जीएमपी शून्य रुपये ही रहा। अंतिम दिन ही जीएमपी में थोड़ी हलचल आखिर में नजर आई।
अन्य विवरण2014 में स्थापित Smarten Power का मुख्य कारोबार पावर बैकअप सिस्टम और सोलर एनर्जी प्रोडक्ट्स की डिजाइनिंग और असेंबली से जुड़ा है। इसके उत्पादों में होम UPS, सोलर इन्वर्टर, सोलर पैनल, बैटरियां, चार्ज कंट्रोलर और PCUs शामिल हैं।
वर्तमान में कंपनी के पास कुल 372 SKU का मजबूत पोर्टफोलियो है।
स्मार्टन पावर का ब्रांड नेटवर्क भारत के 23 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी उपस्थिति 17 देशों में है, जिसमें अफ्रीका, मिडिल ईस्ट और साउथ एशिया के बाजार शामिल हैं।
वित्त वर्ष 2025 में Smarten Power Systems ने 203.2 करोड़ रुपये का रेवेन्यू और 12.77 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया है।
आईपीओ से जुटाई गई राशि कंपनी अपने बैटरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए मूवेबल एसेट्स की खरीद, वर्किंग कैपिटल की जरूरत, कर्ज चुकाने, और कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए उपयोग करेगी।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
कलयुग के श्रवण कुमार : 90 वर्षीय मां को कंधे पर बिठाकर पहुंचे काशी
जींद : स्वर्णकार से 50 लाख की लूट में रोहतक-जींद के सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
सिलचर-गुवाहाटी और गुवाहाटी-अगरतला के बीच एकतरफा विशेष ट्रेन का परिचालन
भारत में मजबूत मांग से तेजी से बढ़ रहा रियल एस्टेट सेक्टर : रिपोर्ट
'धर्म की पहचान जताना अधिकार, लेकिन मकसद साफ होना चाहिए', नेमप्लेट विवाद पर बोले इदरीस नाइकवाड़ी