Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर क्या है? जिसके अंतर्गत भारत ने पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर की एयरस्ट्राइक

Send Push
भारतीय सेना ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में मंगलवार देर रात पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की। भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई इसी कार्यवाही को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इसके बाद भारत-पाकिस्तान के बीच टेंशन और बढ़ गई है। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में यह हमले किए। ऑपरेशन सिंदूर क्या है? 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था। जिसमें 26 लोगों की मौत हुई थी। ऑपरेशन सिंदूर इसी आतंकी हमले का जवाब है। पाकिस्तान पर इस एयर स्ट्राइक के बाद भारत के रक्षा मंत्रालय की तरफ से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। जिसमें यह साफ किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के लिए किया गया है। इसका उद्देश्य पाकिस्तान के साथ युद्ध को बढ़ावा देना नहीं है। ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्यभारत के रक्षा मंत्रालय ने यह साफ कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद उन आतंकी ढांचों को नष्ट करना था, जहां से भारत के खिलाफ हमलों की योजना बनाई और संचालित की जा रही थी। यह कार्यवाही केवल आतंकवाद के खिलाफ है ना की पाकिस्तानी सेना के खिलाफ। भारत के ऑपरेशन सिंदूर का लक्ष्यभारतीय वायु सेवा के द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में उन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहां लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के लॉन्च पैड थे। इनमें कोटली, बहावलपुर, मुजफ्फराबाद और पंजाब प्रांत की कुछ लोकेशन शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तानी सेना को नहीं बनाया निशानाभारतीय सेना के द्वारा यह हमला 7 मई 2025 को करीब 1:30 AM पर किया गया। इस हमले में भारतीय वायु सेवा ने सटीक मिसाइलों का इस्तेमाल किया। रिपोर्ट के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत 24 मिसाइल दागी गई। जिसमें लश्कर-ए-तैयबा के शीर्ष कमांडर को भी निशाना बनाया गया। इस ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पाकिस्तान सेना को निशाना बनाना नहीं था। भारत सरकार ने यह साफ किया है कि यह केवल आतंकवादी विरोध है ना की युद्ध को बढ़ावा देना। भारत की इस एयर स्ट्राइक के बाद में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'भारत माता की जय' लिखा। इसके अलावा भारतीय सेना ने ऑपरेशन के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर न्याय हो गया लिखा। ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का रिएक्शनभारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर की पाकिस्तान ने निंदा की है। इसके बाद लाहौर और सियालकोट हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं लाहौर में इमरजेंसी की घोषणा भी हो गई है। हालांकि पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता का कहना है कि जवाबी कार्यवाही की तैयारी चल रही है।
Loving Newspoint? Download the app now